Sitaram Yechury के बाद कौन हो सकता है CPI(M) का महासचिव, रेस में आगे चल रहे ये 4 दावेदार
Sitaram Yechury सीपीआई (एम) महासचिव सीताराम येचुरी का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। सीपीआईएम के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि महासचिव के पद पर रहते हुए किसी नेता का निधन हो गया है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि अगला पार्टी महासचिव कौन हो सकता है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) के महासचिव 72 वर्षीय सीताराम येचुरी का गुरुवार को अपराह्न 3.05 बजे एम्स में निधन हो गया। निमोनिया की शिकायत होने पर उनको गत 19 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था।
येचुरी की इच्छा के मुताबिक, परिवार ने उनकी पार्थिव देह को चिकित्सा अनुसंधान के लिए एम्स को दान कर दिया। सीताराम येचुरी के निधन के बाद सबसे बड़ा सवाल है उठ चुका है कि अब सीपीआईएम की अगुवाई कौन करेगा यानी पार्टी का अगला महासचिव कौन होगा। महासचिव की रेस में तीन नाम सबसे आगे चल रहे हैं।
- पहला नाम बंगाल के सीपीएम सचिव मोहम्मद सलीम का है। वो लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं। अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखने वाले सलीम एक मुखर वक्ता हैं। उन्हें साल 2015 में पोलित ब्यूरो का सदस्य चुना गया था।
- दूसरा नाम एमवी गोविंदन का है। वो केरल में सीपीआईएम के महासचिव हैं। वो सीएम पी विजयन के करीबी भी हैं।
- वहीं, तीसरा नाम त्रिपुरा के पूर्व CM माणिक सरकार का है। अगर बंगाल या केरल के बाहर किसी नेता को महासचिव बनाने की बात आती है तो माणिक सरकार को एक विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है।
- वहीं, चौथा नाम प्रकाश करात का है। वो साल 2005 से लेकर 2015 तक पार्टी महासचिव रह चुकीं हैं। महासचिव के तौर पर उन्होंने अपने तीन कार्यकाल पूरा कर लिया है। सीपीएम के संविधान के अनुसार, पोलित ब्यूरो के सदस्य सिर्फ तीन कार्यकाल के लिए महासचिव बन सकते हैं। अगर प्रकाश करात को महासचिव बनाना है तो पार्टी के संविधान में संशोधन करना होगा।
यह भी पढ़ें: Sitaram Yechury Family: कौन-कौन हैं सीताराम येचुरी के परिवार में और क्या काम करते हैं? जानें सब कुछ