Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीताराम येचुरी का केंद्र पर हमला, कहा- आर्थिक चुनौतियों से निपटने पर सरकार का ध्यान नहीं

    By TaniskEdited By:
    Updated: Wed, 21 Aug 2019 01:01 PM (IST)

    माकपा सचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि सरकार का ध्यान आर्थिक चुनौतियों से निपटने पर नहीं है। सरकार आरएसएस के एजेंडे पर काम कर रही है। ऐसे माहौल में आर्थिक विकास नहीं हो सकता।

    सीताराम येचुरी का केंद्र पर हमला, कहा- आर्थिक चुनौतियों से निपटने पर सरकार का ध्यान नहीं

    नई दिल्ली, पीटीआइ। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सचिव सीताराम येचुरी ने देश में अर्थव्यवस्था में सुस्ती और नौकरियों में कमी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। येचुरी ने कहा कि सरकार का ध्यान आर्थिक चुनौतियों से निपटने पर नहीं है। देश में सरकार ने जिस तरह का माहौल बना दिया, उसमें आर्थिक विकास संभव नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार आरएसएस के एजेंडे पर काम कर रही है और इस तरह के माहौल में आर्थिक विकास नहीं हो सकता। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौकरियों में कमी और अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार पर हमला
    केंद्र सरकार पर नौकरियों की कमी और अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर तीखा हमला करता हुए येचुरी ने बुधवार को कुछ ट्वीट किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह के मुद्दों पर सरकार का ध्यान नहीं है। भाजपा सरकार जिस नीति से काम कर रही है और जिस तरह की माहौल उसने बना किया है, उसमें न तो नौकरियां पैदा हो सकती हैं न ही आर्थिक विकास हो सकता है।

    करोड़ों लोगों की आजीविका खतरे में
    इस दौरान उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बेरोजगारी पिछले 50 वर्षों में अपने उच्च स्तर पर है। अर्थव्यवस्था की भी हालत खराब है। करोड़ों लोगों की आजीविका खतरे में है। नौकरियों से लगातार लोगों की छंटनी हो रही है, लेकिन सरकार इस समस्या से निपटने की कोशिश नहीं कर रही। सरकार बस आरएसएस के एजेंडे पर काम कर रही है।