Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैसूर के शासक से ज्यादा काम किया', सिद्दरमैया के बेटे की टिप्पणी पर विवाद; भाजपा बोली- ये राजा वोडियार का अपमान

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 11:00 PM (IST)

    कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्दरमैया और डीके शिवकुमार के बीच सत्ता को लेकर खींचतान जारी है। सिद्दरमैया के बेटे यतींद्र ने अपने पिता की तुलना मैसूर के राजाओं से करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में मैसूर के शासकों से भी ज्यादा काम हुआ है। भाजपा ने इस बयान की आलोचना करते हुए इसे राजा वोडियार का अपमान बताया है।

    Hero Image
    यतींद्र सिद्दरमैयार ने कहा कि मैसूर में किसी भी शासक के कार्यकाल से ज्यादा काम हुआ है (फोटो: पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्दरमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच खींचतान किसी से छिपी नहीं है। दोनों ही पक्ष के समर्थक अपने नेता की कार्य कुशलता गिनाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते। लेकिन कई बार ऐसी टिप्पणियां विवादों को जन्म दे देती हैं। सिद्दरमैया के बेटे यतींद्र का हालिया बयान इसी का उदाहरण है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल यतींद्र सिद्दरमैया ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान अपने पिता के काम की तारीफ गिनवानी शुरू की और फिर इसकी तुलना मैसूर के शासकों से कर दी। यतींद्र ने कह दिया कि सिद्दरमैया के कार्यकाल में मैसूर के किसी भी शासक के कार्यकाल से ज्यादा काम हुआ है।

    राजा वोडियार से की तुलना

    मैसूर के शासकों को आजादी से पहले प्रगतिशील सुधारों की शुरुआत करने का श्रेय दिया जाता है। लेकिन पिता की तारीफ में कसीदे पढ़ने में जुटे यतींद्र सिद्दरमैया ने कहा कि सिद्दरमैया के मुख्यमंत्री कार्यकाल के अलावा मैसूर को कोई महत्वपूर्ण धनराशि नहीं मिली।

    उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने नलवाडी कृष्णराज वोडियार के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों से ज्यादा नहीं, तो उसके बराबर काम किया ही है। यतींद्र ने साधना समावेश कार्यक्रम का बचाव करते हुए कहा कि विपक्ष का दावा खोखला है कि हमने कुछ नहीं किया है।

    भाजपा ने बयान की निंदा की

    • वहीं भाजपा ने यतींद्र सिद्दरमैया के बयान को राजा वोडियार का अपमान बता दिया है। भाजपा नेता आर अशोक ने यतींद्र के बयान की आलोचना की और कहा कि अपने पिता से तुलना कर यतींद्र ने राजा वोडियार के परिवार का अपमान किया है। उन्होंने नलवाडी कृष्णराज वोडियार का योगदान मैसूर में बहुत बड़ा है।
    • आर अशोक ने कहा, 'नलवाडी कृष्णराज वोडियार ने केआरएस जलाशय का निर्माण कराया, साबुन के कारखाने खुलवाए, विश्वविद्यालय बनवाए। जलाशय बनवाने के लिए जिस शासक ने सोने के गहने गिरवी रख दिए, उसकी तुलना MUDA में घोटाला करने वाले से करना अस्वीकार्य है।'

    यह भी पढ़ें- मंच पर डीके शिवकुमार का नाम लेने पर भड़के सिद्दरमैया, कांग्रेस नेता को लगाई लताड़; वीडियो वायरल