कर्नाटक में सीएम के नाम पर कांग्रेस में कलह! डीके शिवकुमार के सांसद भाई बोले- मैं खुश नहीं हूं
Karnataka New CM कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया पर कांग्रेस हाईकमान ने फिर भरोसा जताया है। सिद्धारमैया ही कर्नाटक के अगले सीएम होंगे। एजेंसी के मुताबिक डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। 20 मई को शपथग्रहण समारोह होगा।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर सिद्धारमैया का नाम तय हो गया है। वहीं, डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा। सिद्धारमैया इससे पहले भी कर्नाटक की कमान संभाल चुके हैं। ऐसे में कांग्रेस ने उन पर दोबारा भरोसा दिखाया है। 20 मई को बेंगलुरु में शपथग्रहण समारोह होगा।
कांग्रेस में सामने आई कलह!
राज्य के सीएम को लेकर कांग्रेस में कलह भी देखने को मिल रही है। डीके शिवकुमार के सांसद भाई डीके सुरेश हाईकमान के फैसले से खुश नहीं दिख रहे हैं। कांग्रेस सांसद ने समाचार एजेंसी से कहा, 'मैं पूरी तरह से खुश नहीं हूं, लेकिन कर्नाटक के हित में हम अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करना चाहते थे, इसलिए डीके शिवकुमार को स्वीकार करना पड़ा। भविष्य में हम देखेंगे, अभी एक लंबा रास्ता तय करना है। हम इंतजार करेंगे और देखेंगे।'
#WATCH | I am not fully happy but in the interest of Karnataka we wanted to fulfil our commitment...That is why DK Shivakumar had to accept. In future we will see, there is a long way to go. ...I wish it (CM post for DK Shivakumar) but it didn't happen, we will wait and see:… pic.twitter.com/DGbiSIUeJk
— ANI (@ANI) May 18, 2023
सिद्धारमैया के समर्थक मना रहे जश्न
सिद्धारमैया के समर्थक जश्न में डूबे हुए हैं। बेंगलुरु में उनके आवास के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं। साथ ही सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के घर के बाहर सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है।
#WATCH | Bengaluru: Banners put up outside the residence of Karnataka Congress President DK Shivakumar who has been named as the next Karnataka deputy CM
Senior Congress leader Siddaramaiah to be Karnataka CM & Karnataka Congress President DK Shivakumar to be Deputy CM. Oath… pic.twitter.com/LCf6TmEFBP
— ANI (@ANI) May 18, 2023
सीएम के नाम पर चार दिन तक चला मंथन
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित हो गए थे। हालांकि, राज्य के अगला सीएम तय करने के लिए कांग्रेस को चार दिन का समय लग गया। दरअसल, कांग्रेस हाईकमान ने सिद्धारमैया को सीएम बनाने का तो मन बना लिया था, लेकिन शिवकुमार द्वारा सीएम पद की दावेदारी से पीछे नहीं हटने के कारण मामला फंसा रहा।
शिवकुमार को मिला था ये ऑफर
सूत्रों के मुताबिक, शिवकुमार को उप मुख्यमंत्री बनाए जाने के साथ-साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बने रहने का प्रस्ताव भी दिया गया था, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया था। ये भी कहा गया कि कांग्रेस हाईकमान ने सिद्धारमैया और शिवकुमार को बारी-बारी से सीएम का ऑफर भी दिया था। इसके तहत सिद्धारमैया को पहले दो साल और फिर अगले तीन साल शिवकुमार को सीएम पद देना है, लेकिन ये आफर दोनों को मंजूर नहीं था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।