Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवराज सिंह का कमलनाथ पर ताजा हमला, कहा- अगर कोई उनकी मां-बहन के साथ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करे तो क्या सहन कर पाएंगे

    By Pooja SinghEdited By:
    Updated: Tue, 20 Oct 2020 08:53 AM (IST)

    शिवराज ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर ताजा हमला करते हुए कहा कि अगर आपकी मां और बहन के साथ कोई अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करे तो क्या आप सहन कर पाएंगे। बता दें कि कमलनाथ इमरती देवी पर दिए बयान के बाद सफाई दे चुके हैं।

    शिवराज का कमलनाथ पर ताजा हमला, हलांकि कमलनाथ इमरती देवी पर दिए बयान पर सफाई दे चुके हैं।

    भोपाल, एएनआइ। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा है। बीते दिन भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी के खिलाफ एक जनसभा में अमर्यादित बयान को लेकर हुई सियासत को फिर से हवा दी है। बीदे दिन एक कमलनाथ इमरती देवी के खिलाफा अपशब्द का इस्तेमाल किया था, हालांकि कमलनाथ ने अपने बयान के लिए स्पष्टीकरण दे दिया है, लेकिन मुख्यमंत्री राज्य में होने वाले उप-चुनाव में इस मौके को छोड़ना नहीं चाहते हैं। शिवराज सिंह ने ताजा हमला करते हुए सोमवार को एक चुनावी रैली में कहा कि कमलनाथ को क्या हो गया है। उन्होंने इमरती देवी के लिए जिस भाषा का इस्तेमाल किया है वह उसको दोहरा भी नहीं सकतें हैं और भारतीय जनता पार्टी के सवाल उठाने पर उन्होंने खुद को बेशर्मी से सही साबित करने के लिए स्पष्टीकरण दिया। शिवराज ने कहा कि अगर आपकी मां और बहन के साथ कोई अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करे तो क्या आप सहन कर पाएंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमलनाथ ने शिवराज को लिखी था पत्र

    बता दें कि इससे पहले कमलनाथ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। उन्होंने अपने पत्र में लिखा था कि भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी के खिलाफ उन्होंने कुछ भी अपमानजनक नहीं बोला है। साथ ही दावा किया था कि इस शब्द का इस्तेमाल कई अलग-अलग संदर्भों में किया जा सकता है। 

    शिवराज ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा- कमलनाथ को सभी पदों से हटाया जाए

    शिवराज सिंह चौहान ने बीते दिन इमरती देवी के खिलाफ इस्तेमाल किए गए शब्द को लेकर भाजपा की तरफ से मौन उपवास रखा गया था। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कमलनाथ को पार्टी के सभी पदों से हटाने की मांग की है। सीएम ने सोनिया गांधी को लिखे पत्र में कहा था, 'आपकी पार्टी के नेता औरपूर्व मुख्यमंत्री ने यह (अभद्र) टिप्पणी की है। क्या यह ठीक है? क्या गरीब महिला का कोई सम्मान नहीं होता है? अगर आपको लगता है कि वह टिप्पणी गलत थी तो आप क्या कार्रवाई करेंगी?मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप फैसला लें।'

    comedy show banner
    comedy show banner