Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कम बोलो, ज्यादा काम करो...', अपने ही पार्टी नेताओं से क्यों नाराज हुए एकनाथ शिंदे?

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 05:00 AM (IST)

    हाल ही में शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने कैंटीन कर्मचारी को थप्पड़ मारा जिसका वीडियो वायरल हुआ। घटिया खाने से नाराज विधायक ने यह कदम उठाया। शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने घटना को निंदनीय बताया। शिंदे ने पार्टी नेताओं से कहा कि उनकी गलतियों पर सवाल उनसे पूछे जाते हैं।

    Hero Image
    शिवसेना कार्यकर्ताओं के आचरण पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जताई नाराजगी।(फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कुछ दिनों पहले शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़ ने कैंटीन के एक कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। दरअसल, खाने की खराब क्वालिटी विधायक को बिल्कुल पसंद नहीं आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने गुस्से में कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया था। इस मामले पर खूब राजनीति हुई। शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने इस घटना को निंदनीय करार दिया। उन्होंने कहा कि उनके विधायक ने जो कुछ किया वो गलत था।

    आपकी गलतियों को लेकर सवाल मुझसे पूछे जाते हैं: एकनाथ शिंदे

    सोमवार को दादर में पार्टी की बैठक में उन्होंने इस मामले को अपने पार्टी नेताओं के बीच उठाया। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में जो घटनाएं हुई हैं, उसमें लोग उंगली आप पर नहीं, मुझ पर उठाते हैं। मुझसे पूछा जाता है, आपके विधायक क्या कर रहे हैं? कुछ मंत्रियों को बदनामी की वजह से घर जाना पड़ा है। मुझे अपने ही परिवार पर कार्रवाई करना पसंद नहीं है, लेकिन अगर मजबूर किया गया तो करना पड़ेगा।

    'कुछ लोग हमारी छवि को खराब करने की साजिश कर रहे'

    उन्होंने कहा, कम बोलो, ज्यादा काम करो। गलत चीजों में अपनी ऊर्जा बर्बाद मत करो। हम एक परिवार हैं। आपकी बदनामी मतलब मेरी बदनामी। मैं प्रमुख की तरह व्यवहार नहीं करता, मैं खुद को कार्यकर्ता मानता हूं, और आपसे भी ऐसी ही अपेक्षा है। हमें बहुत कम समय में बहुत बड़ी सफलता मिली है। कुछ लोग हमारी छवि को खराब करने की साजिश कर रहे हैं। आने वाला समय परीक्षा का होगा।

    बता दें कि एक के बाद एक शिवसेना के मंत्रियों पर सनसनीखेज आरोप लग रहे हैं। पार्टी के सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट और मृदा एवं जल संरक्षण मंत्री संजय राठौड़ पर भी भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे हैं।

    यह भी पढ़ें- Maharashtra: 'वादा दो कि छोड़ दोगे...', अपने मंत्रियों पर सख्त हुए शिंदे; किस बात का लेंगे शपथपत्र?