Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sanjay Gaikwad: कैंटीन कर्मचारी को पीटने वाले शिवसेना MLA की मुश्किलें बढ़ीं, पुलिस ने किया मामला दर्ज

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 04:33 PM (IST)

    महाराष्ट्र विधानसभा कैंटीन में शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ द्वारा एक कर्मचारी से कथित मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्णय लिया है। वायरल वीडियो में गायकवाड़ कैंटीन कर्मचारी से बदसलूकी करते और उसे थप्पड़ मारते दिख रहे हैं। मुख्यमंत्री फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी विधायक के इस व्यवहार पर नाराजगी जताई है।

    Hero Image
    कैंटीन कर्मचारी से बदतमीजी करने वाले संजय गायकवाड़ की बढ़ सकती है मुश्किलें। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा की कैंटीन में एक कर्मचारी के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के मामले में शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ (Sanjay Gaikwad) की मुश्किलें कम होते नजर नहीं आ रही है। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय गायकवाड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें देखा गया कि शिवसेना विधायक कैंटीन कर्मचारी से बदसलूकी की। वीडियो में देखा गया कि संजय गायकवाड़ खाना को लेकर नाराज थे। उन्होंने गुस्से में कर्मचारी को थप्पड़ भी मारा।

    घटना पर क्या बोले सीएम फडणवीस? 

    विधायक की हरकत पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं विधायकों के शक्ति के दुरुपयोग का गलत संदेश पेश करती है। 

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ द्वारा कैंटीन के एक कर्मचारी पर बासी खाना परोसने पर हमला करने की घटना की जांच शुरू करने के लिए पुलिस को औपचारिक शिकायत का इंतजार करने की कोई जरूरत नहीं है। फडणवीस ने यह बात विधानभवन परिसर में शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए कही।

    मैंने संजय गायकवाड़ को फटकार लगाई: एकनाथ शिंदे

    उन्होंने कहा कि पुलिस को मामले की जांच करनी चाहिए और यदि यह संज्ञेय अपराध है तो वे उचित कार्रवाई करेंगे। फडनवीस ने आगे कहा कि यह समझना ज़रूरी है कि कुछ अपराध संज्ञेय होते हैं, जबकि कुछ असंज्ञेय। किसी अपराध की श्रेणी बल प्रयोग के आधार पर तय होती है। पुलिस को अपना काम करने दीजिए, वे उचित कार्रवाई करेंगे। शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने मंगलवार रात दक्षिण मुंबई स्थित आकाशवाणी एमएलए हॉस्टल कैंटीन से रात का खाना ऑर्डर किया था।

     उपमुख्यमंत्री और शिवसेना सुप्रीमो एकनाथ शिंदे ने भी कहा कि उन्होंने गायकवाड़ को उनके व्यवहार के लिए फटकार लगाई।

    एकनाथ शिंदे ने कहा कि  संजय गायकवाड़ ने कैंटीन में मिल रहे खराब खाने पर नाराज थे। हालांकि, उन्होंने जो किया उसे उचित नहीं ठहराया जा सकता है।

     कैंटीन चलाने वाले कैटरर का लाइसेंस निलंबित

    वहीं, दूसरी ओर महाराष्ट्र खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने बुधवार शाम कैंटीन चलाने वाले कैटरर का लाइसेंस निलंबित कर दिया और कहा कि निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन पाया गया।

    शिंदे ने कहा, "मैंने उनसे कहा कि उन्हें शिकायत दर्ज कराने जैसे कानूनी कदम उठाने चाहिए थे। उन्होंने जो किया वह गलत था। मुझे उचित नहीं ठहराया जा सकता, हालांकि वे विधायक कैंटीन में खाने की खराब गुणवत्ता पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे थे।"   

    यह भी पढ़ें: Video: बासी खाना मिलने पर शिवसेना MLA ने कैंटीन कर्मचारी को जड़ा थप्पड़, कहा- मेरा समझाने का तरीका अलग