Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vice President Election 2022: उपराष्ट्रपति चुनावों में विपक्षी उम्मीदवार Margaret Alva को शिवसेना का समर्थन, एनडीए को मिला जदयू और बीजद का साथ

    नवीन पटनायक ने तमाम दलों को चौंकाते हुए एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को भी अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को फोन पर चर्चा की है।

    By Amit SinghEdited By: Updated: Mon, 18 Jul 2022 05:01 AM (IST)
    Hero Image
    उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के समर्थन में शिवसेना

    नई दिल्ली, एजेंसियां: शिवसेना सांसद संजय राउत ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी उपराष्ट्रपति चुनावों में विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा का समर्थन करेगी। वहीं राष्ट्रपति चुनाव के लेकर उन्होंने कहा कि शिवसेना द्रौपदी मुर्मू को सद्भावना से समर्थन देगी क्योंकि मुर्मू एक आदिवासी महिला हैं और महाराष्ट्र में आदिवासी लोगों की बड़ी तादाद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले, भारतीय जनता पार्टी द्वारा पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में घोषित किया गया। जिसके तुरंत बाद, विपक्ष की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को तय करने के लिए बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), सीपीआई (एम), तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (टीआरएस), राष्ट्रीय जनता दल (राजद), शिवसेना, कांग्रेस, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) सहित 17 विपक्षी दलों के नेताओं ने पवार के आवास पर मुलाकात की। जिसके बाद उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मार्गरेट अल्वा को विपक्ष के उम्मीदवार के रूप में घोषित करने का फैसला लिया गया। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बैठक में शामिल नहीं हो सके।

    एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को भी समर्थन देगा बीजद

    राष्ट्रपति चुनाव के लिए पहले ही ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने बीजू जनता दल की तरफ से द्रौपदी मुर्मू का खुला समर्थन किया है। अब सीएम ने तमाम दलों को चौंकाते हुए एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को भी अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को फोन पर चर्चा की है।

    पीएम मोदी ने किया समर्थन देने का आग्रह

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप को समर्थन देने के लिए नवीन पटनायक से अनुरोध किया। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री को नवीन पटनायक ने आश्वासन दिया है कि जब जगदीप धनखड़ अपना नामांकन भरेंगे, तब बीजद के सांसद वहां उपस्थित रहेंगे।

    जगदीप धनखड़ का समर्थन करेगा जदयू

    जगदीप धनखड़ को एनडीए के उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने का बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वागत किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जदयू जगदीप धनखड़ का समर्थन करेगा। मुख्यमंत्री ने उन्हें शुभकामनाएं भी दी हैं।