Move to Jagran APP

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा- Modi हैं तो मुमकिन है, अयोध्या में बनेगा राम मंदिर Ayodhya News

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैंने राम मंदिर की भावना को लेकर भाजपा से गठबंधन किया था। अब राम मंदिर बनना चाहिये। यही जन भावना है। अयोध्या में तो भव्य मंदिर बनेगा ही।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Sun, 16 Jun 2019 09:51 AM (IST)Updated: Mon, 17 Jun 2019 08:17 AM (IST)
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा- Modi हैं तो मुमकिन है, अयोध्या में बनेगा राम मंदिर Ayodhya News
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा- Modi हैं तो मुमकिन है, अयोध्या में बनेगा राम मंदिर Ayodhya News

अयोध्या, जेएनएन। शिवसेना प्रमुख  उद्धव ठाकरे ने आज अपनी पार्टी के 18 सांसदों के साथ रामलला का दर्शन करने के बाद ट्रंप कार्ड चल दिया है। ठाकरे ने रामलला का दर्शन करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की बात पर ही भाजपा के साथ गठबंधन किया था। अब देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है तो फिर मंदिर निर्माण की बात भी आगे बढऩी चाहिए।

loksabha election banner

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैंने राम मंदिर की भावना को लेकर भाजपा से गठबंधन किया था। अब राम मंदिर बनना चाहिये। यही जन भावना है। अयोध्या में तो भव्य मंदिर बनेगा ही। उन्होंने कहा कि मैंने तो कहा था पहले मंदिर फिर सरकार। यहां आने के बाद देखा कि मंदिर निर्माण में गति आने लगी है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा पहले ठंडे बस्ते में पड़ा था, अब गति आने लगी है। शिवसेना प्रमुख ने कहा मोदी सरकार में राम मंदिर के लिए फैसला करने की शक्ति है। पीएम मोदी में हिम्मत है, अगर मोदी सरकार मंदिर बनाने के लिए कदम उठाती है तो हम साथ रहेंगे। उद्धव ठाकरे ने कहा कि केंद्र सरकार राम मंदिर निर्माण का फैसला करे और जल्दी राम मंदिर बने। ऑर्डिनेंस लाकर मंदिर बनाया जाए।

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे और 18 लोकसभा सहित 20 सांसदों के साथ रामलला का दर्शन किया। रामलला के दर्शन के बाद उद्वव ठाकरे ने कहा कि हमारी मांग है कि केंद्र सरकार कानून बनाकर अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जल्दी शुरू करवाए। उन्होंने विश्वास जताया कि जल्द से जल्द राम मंदिर बनेगा। शिवसेना अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि मोदी सरकार अबकी बार राम मंदिर का निर्माण कराएगी। उद्धव ने कहा कि अभी मामला अदालत में है। इस बार केंद्र में मजबूत सरकार भी है और हम उनके साथ हैं। मोदी जी के पास फैसला लेने का साहस है। यदि सरकार राम मंदिर बनाने का फैसला लेती है तो फिर कोई इसे नहीं रोक सकता।

उन्होंने कहा कि राम मंदिर बनकर रहेगा। हमारे लिए राम मंदिर चुनावी मुद्दा नहीं है। मैं अयोध्या आता रहूंगा और मंदिर भी जल्द बनेगा। अयोध्या ऐसी जगह है जहां बार-बार आने का दिल करता है और पता नहीं आगे कितनी बार आऊंगा। उन्होने कहा कि पिछले अयोध्या दर्शन में मैंने कहा था कि लोकसभा चुनाव के बाद अपने सांसदों के साथ रामलला के दर्शन करने आऊंगा और उसी क्रम में मैं यहां आया हूं। अब रामलला के दर्शन करने के बाद शिवसेना सांसद कल से संसद में नई पारी शुरू करेंगे। 

उद्धव ने कहा कि पिछली बार जब मैं आया था तो लोगों को लगा था कि मैं सियासत करने आया हूं, लेकिन मैंने उस वक्त नारा दिया था 'पहले मंदिर फिर सरकार'। मैंने कहा था कि मैं चुनाव के बाद फिर आऊंगा और मैंने अपना वादा निभाया। आज कह रहा हूं कि अयोध्या में मंदिर ही बनेगा। 

ठाकरे ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनेगा। यह काम मोदी जी कर सकते हैं। उनके इस काम में हम पूरी तरह से साथ हैं। काम कोई जटिल नहीं है, मोदी जी ने तो तमाम जटिल काम को चुटकियों में पूरा किया है। उन्होंने कहा कि मंदिर को लेकर अगर भाजपा सरकार अध्यादेश लाएगी तो हम उनके साथ हैं। 

उन्होंने कहा कि हमारी शिवसेना के सभी 18 सांसद सदन में जाने के पहले राम लला का दर्शन कर नई पारी के शुरुआत करेंगे। संसद का सत्र कल से शुरू हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा तो यहां बार-बार आने का दिल करता है, लेकिन कुछ लोग कहते हैं कि हम मतलब तथा काम निकालने के लिए यहां आते हैं। लोग कहते थे आप दोबारा अयोध्या आएंगे। इस बार मैं फिर अयोध्या आया हूं यहां बार बार आने का दिल करता है मैं कितनी बार आऊंगा यह पता नहीं।

इससे पहले उद्धव ठाकरे ने रामलला के सामने अपने नवनिर्वाचित सांसदों के साथ हाथ जोड़कर कहा कि भगवान हमें कुछ ऐसी शक्ति दें जिससे जल्द आप का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो सके और हम उस भव्य मंदिर में आपके दर्शन करें। लोकसभा चुनाव 2019 में अपेक्षित सफलता मिलने से गदगद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज अयोध्या पहुंचे। उनके साथ उनकी पार्टी के 18 सासंदों ने आज यहां रामलला का दर्शन किया। पार्टी के मुखिया के साथ रामलला का दर्शन करने की खातिर शिवसेना के दस सांसद कल ही अयोध्या पहुंच गए थे जबकि आठ आज सुबह पहुंचे।

जिस समय रामलला का दर्शन शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे निकले, उस समय कार्यकर्ता जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे। उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के 18 सांसदों तथा अपने पुत्र आदित्य ठाकरे के साथ रामलला का दर्शन किया। अयोध्या में शिवसेना के सांसदों ने उद्धव ठाकरे का स्वागत किया। इसके बाद ठाकरे होटल रवाना हो गए। इसी बीच शिवसेना के सभी सांसद रंग महल बैरियर पहुंचे। उनका यहां पर ढोल-नगाड़ों से स्वागत हो रहा था। आज उद्धव ठाकरे से नहीं मिलने देने से यहां पर शिवसेना के कार्यकर्ता नाराज हो गए और कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए।

इससे पहले शिवसेना प्रमुख पत्नी व बेटे आदित्य के साथ विशेष विमान से अयोध्या पहुंचे। हवाई पट्टी पर अयोध्या प्रशासन के साथ शिवसेना के नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने सीधा होटल का रुख किया। पंचवटी होटल पहुंचकर उद्धव ठाकरे ने पौधरोपण किया। शिवसेना के सभी 18 सांसदों के साथ रामलला के दर्शन के बाद मीडिया से वार्ता करने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का मुम्बई वापसी का कार्यक्रम है। 

कल रात अयोध्या पहुंचे शिवसेना के सांसदों को राजकीय अतिथि के रूप में देवकाली बाइपास पर होटल पंचशील में ठहराया गया।

कल यहां सांसद राजन विचारे, विनायक राउत, संजय मांडलिक आदि पहुंचे थे।शिवसेना के सांसदों का कहना है कि वे रामलला की धरती पर आकर खुद को धन्य मानते हैं, सुबह उठते ही राम जन्म भूमि का दर्शन करने की व्याकुलता है। सांसद संजय यादव ने बताया कि वह पहले भी रामनगरी आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बने यह शिवसेना ही नहीं, संपूर्ण भारत का हिंदू समाज चाहता है।

शिवसेना के सांसद व प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि जब पहली बार उद्धव ठाकरे आयोध्या आए थे तो उन्होंने कहा था कि हमारे लिए अयोध्या और रामलला राजनीति के विषय नहीं हैं। यह आस्था और श्रद्धा का विषय है। हमारा रिश्ता अयोध्या से है। राम के नाम पर हमने कभी वोट नहीं मांगा और न मांगेंगे, लेकिन चुनाव के बाद शिवसेना के सभी सांसदों के साथ दर्शन लिए फिर अयोध्या आऊंगा। संजय राउत ने बताया कि उस वचन को निभाने के लिए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सभी सांसदों और परिवार के साथ आ रहे हैं। इसके बाद सभी रामलला का दर्शन करेंगे। दर्शन और पूजन के बाद पत्रकारों से बात भी करेंगे। इसके बाद वह मुंबई वापस चले जाएंगे। प्रदेश सरकार ने उद्धव ठाकरे राज्य अतिथि का दर्जा दिया है और इसी के अनुरूप अयोध्या में भी उनके प्रवास का बंदोबस्त किया जा रहा है। अतिथियों के स्वागत में कोई कसर न रह जाए, इसके लिए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है।

मोदी लहर के लिए रामलला को धन्यवाद देंगे उद्धव ठाकरे

शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत का मानना है कि लोग अयोध्या में राम मंदिर देखना चाहते हैं। मंदिर बनने से देश में सुख-समृद्धि का नया अध्याय लिखा जाएगा। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत का कहना है कि 16 जून को पार्टी के सभी 18 सांसदों के साथ अयोध्या आ रहे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे चुनाव में चली मोदी लहर के लिए रामलला को धन्यवाद देंगे। उन्होंने कहा, भाजपा से रिश्ते पहले भी अच्छे थे और अब भी अच्छे हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.