Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'जवाब के लिए तैयार रहे पाकिस्तान, अगर खून बहेगा तो...', बिलावल भुट्टो को शशि थरूर की खरी-खरी

    Updated: Mon, 28 Apr 2025 08:54 AM (IST)

    कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सिर्फ भड़काऊ बयानबाजी है। अगर खून बहेगा तो यह संभवतः हमारी तुलना में उनकी तरफ ज्यादा बहेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ हमारी कोई साजिश नहीं है लेकिन अगर वो कुछ करते हैं तो उन्हें जवाब के लिए तैयार रहना चाहिए।

    Hero Image
    बिलावल भुट्टो को शशि थरूर ने दिया जवाब

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पहलगाम हमले पर प्रतिक्रिया दी है। शशि थरूर ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह बहुत स्पष्ट है कि एक पैटर्न है। लोगों को प्रोत्साहित किया जाता है, ट्रेनड किया जाता है, हथियार दिए जाते हैं और अक्सर सीमा पार से निर्देशित किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर पाकिस्तान सभी जिम्मेदारी से इनकार करता है। आखिरकार, विदेशी खुफिया एजेंसियों सहित जिम्मेदारी स्थापित और सिद्ध हो जाती है।'

    '2019 के बाद भारत की ओर से...',

    थरूर ने बताया कि 2016 के उरी हमलों और 2019 के पुलवामा हमलों के बाद भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई थी, और सुझाव दिया कि इस बार पाकिस्तान को भारत की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ सकता है।

    तिरुवनंतपुरम सांसद ने आगे कहा,

    उरी के बाद, सरकार ने सीमा पार सर्जिकल स्ट्राइक की और पुलवामा के बाद, बालाकोट हवाई हमला किया। आज, मुझे लगता है कि हम इससे कहीं ज्यादा देखने जा रहे हैं। यह स्पष्ट है कि हमारे पास कई विकल्प हैं, कूटनीतिक, आर्थिक, खुफिया जानकारी साझा करना, गुप्त और प्रत्यक्ष कार्रवाई। किसी तरह की स्पष्ट सैन्य प्रतिक्रिया अपरिहार्य है।

    खून बहेगा बयान पर दी प्रतिक्रिया

    शशि थरूर ने आगे कहा,

    राष्ट्र इसकी मांग कर रहा है और इसकी उम्मीद कर रहा है। कोई नहीं जानता कि यह क्या होगा, यह कहां होगा, या यह कब होगा। लेकिन मुझे विश्वास है कि कुछ प्रतिक्रिया होगी,

    थरूर ने भारत द्वारा सिंधु जल संधि को निलंबित करने पर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रमुख बिलावल भुट्टो-जरदारी की "खून बहेगा" टिप्पणी पर भी प्रतिक्रिया दी।

    'पाकिस्तान के खिलाफ हमारी साजिश...',

    सांसद शशि थरूर ने सिंधु जल संधि के निलंबन पर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सिर्फ भड़काऊ बयानबाजी है।अगर खून बहेगा, तो यह संभवतः हमारी तुलना में उनकी तरफ ज्यादा बहेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ हमारी कोई साजिश नहीं है, लेकिन अगर वो कुछ करते हैं, तो उन्हें जवाब के लिए तैयार रहना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack: 'किसी भी देश के पास फूलप्रूफ खुफिया जानकारी नहीं होती', पहलगाम हमले पर सरकार के पक्ष में आए शशि थरूर