'उनके अपने कारण होंगे', ट्रंप के डेड इकोनॉमी बयान को राहुल गांधी का समर्थन; अब शशि थरूर का आया जवाब
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत की अर्थव्यवस्था पर टिप्पणी जिसे राहुल गांधी ने समर्थन किया पर शशि थरूर ने प्रतिक्रिया दी है। थरूर ने कहा कि वे राहुल के बयान पर टिप्पणी नहीं करेंगे पर उन्होंने अमेरिका के साथ भारत के मजबूत आर्थिक संबंधों को बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया क्योंकि अमेरिका को भारत का निर्यात करीब 90 अरब डॉलर का है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले दिनों अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर टिप्पणी की थी और 'डेड इकोनॉमी' बताया था। ट्रंप की इस टिप्पणी का कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने समर्थन किया था। इस पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
शशि थरूर ने राहुल द्वारा ट्रंप की टिप्पणी पर समर्थन जताने पर कहा कि मैं अपनी पार्टी के नेता के बयान पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। थरूर ने कहा, "उन्होंने जो कहा उसके अपने कारण होंगे।"
थरूर ने बताई अपनी चिंता
उन्होंने कहा, "मेरी चिंता यह है कि अमेरिका के साथ हमारा रणनीतिक और आर्थिक रिश्ता बेहद अहम है और हम अमेरिका को करीब 90 अरब डॉलर का निर्यात करते हैं। हम ऐसा नुकसान नहीं उठा सकते कि ये व्यापारिक संबंध कमजोर पड़े या खत्म हो जाए।"
#WATCH | Mumbai | On Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi agreeing with US President Donald Trump's 'dead economy' remark, Congress MP Shashi Tharoor says, "I don't want to comment on what my party leader has said. He has his reasons for saying so. My concern is that our… pic.twitter.com/zwJm4v4vRV
— ANI (@ANI) August 2, 2025
कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, "हमें अपने वार्ताकारों को ताकत और समर्थन देना चाहिए ताकि भारत के लिए एक उचित समझौता हो सके। साथ ही हमें दूसरे क्षेत्रों से भी निर्यात के विकल्प तलाशने चाहिए, ताकि अगर अमेरिका से नुकसान होता है तो उसकी भरपाई कहीं और हो सके।"
उपराष्ट्रपति के सवाल पर क्या जवाब दिया?
देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा? इस सवाल के जवाब में शशि थरूर ने कहा कि हम इतना ही जानते हैं कि अगला उपराष्ट्रपति वहीं होगा जिसे सत्ता पक्ष नामित करेगा, क्योंकि मतदाता मंडल की संरचना पहले से तय है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस बार विपक्ष से भी परामर्श किया जाएगा, लेकिन ये अभी कौन बता सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।