Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं जब भारत वापस जाऊंगा तो...' कांग्रेस नेताओं की आलोचना पर शशि थरूर की दो टूक

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Sun, 01 Jun 2025 10:15 AM (IST)

    कांग्रेस सांसद शशि थरूर ऑपरेशन सिंदूर के तहत विदेशों में भारत का पक्ष रख रहे हैं जिसपर कांग्रेस के कुछ नेता सवाल उठा रहे हैं। उदित राज ने थरूर को भाजपा में शामिल होने तक की सलाह दे डाली है जबकि पवन खेड़ा ने उनकी पहले की आलोचनाओं को याद दिलाया।

    Hero Image
    कांग्रेस नेताओं की आलोचना पर शशि थरूर ने जवाब दिया।(फाइल फोटो)

    एएनआई, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद शशि थरूर लगातार विदेशों में जाकर पाकिस्तान को बेनकाब कर रहे हैं। । सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अलग-अलग देशों में जाकर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और आतंकवाद को लेकर भारत के पक्ष को रख रहे हैं। इस प्रतिनिधिमंडल का शशि थरूर भी हिस्सा हैं। हालांकि, पवन खेड़ा और उदित रात सरीखे नेताओं को ये बात चुभ रही है कि शशि थरूर, भारत सरकार का पक्ष दुनिया के सामने रख रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस नेताओं द्वारा की गई आलोचनाओं के लेकर जब शशि थरूर से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह समय है कि हम अपने मिशन पर ध्यान केंद्रित करें। निस्संदेह, एक संपन्न लोकतंत्र में टिप्पणियां और आलोचनाएं होना लाजिमी है, लेकिन मुझे लगता है कि इस समय हम उन पर ध्यान नहीं दे सकते। जब हम भारत वापस आएंगे, तो निस्संदेह हमारे पास अपने सहयोगियों, आलोचकों, मीडिया से बात करने का मौका होगा। लेकिन अभी हम उन देशों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जहां हम जा रहे हैं और यहां के लोगों तक संदेश पहुंचा रहे हैं।"

    कांग्रेस नेताओं ने शशि थरूर को लेकर क्या कहा?

    बता दें कि दिल्ली कांग्रेस के नेता उदित राज ने तो पीएम मोदी से यह मांग कर दी कि शशि थरूर को अपनी पार्टी का प्रवक्ता या फिर अपनी सरकार में विदेश मंत्री बना लें। उदित राज ने आरोप लगाया था कि शशि थरूर को कांग्रेस ने सब कुछ दिया, लेकिन उन्होंने पार्टी के स्वर्णिम इतिहास को अपने बयान से बर्बाद कर दिया।

    वहीं, पवन खेड़ा ने शशि थरूर पर हमला करते हुए कहा था कि वह अपनी किताब में सर्जिकल स्ट्राइक की आलोचना भी कर चुके हैं और अब उसी की तारीफ कर रहे हैं. यहां पवन खेड़ा 'द पैराडॉक्सिकल प्राइम मिनिस्टर' किताब का जिक्र कर रहे थे।

    भाजपा कर रही शशि थरूर की तारीफ

    एक तरफ जहां कांग्रेस नेता शशि थरूर की आलोचना कर रहे हैं, वहीं, भाजपा नेताओं ने उनका बचाव किया है। भाजपा नेता संजय निरुपम ने कहा, "यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत बड़ा पवित्र काम हो रहा है। विरोधी होने के बावजूद अगर ऐसा काम शशि थरूर को सौंपा गया तो इसपर कांग्रेस को खुश होना चाहिए और बीजेपी को धन्यवाद देना चाहिए कि उन्होंने प्रतिभा को पहचाना। हालांकि, जिस तरह से कांग्रेस के लोग शशि थरूर को बदनाम करने में लगे हैं, इससे पता चलता है कि कांग्रेस के अंदर पनप रही कुंठा अब बाहर आ रही है।"

    जब शशि थरूर को डेलिगेशन का हिस्सा बनाया गया था तो उस दौरान ही कांग्रेस ने आपत्ति जाहिर की थी। कांग्रेस ने कहा था कि पार्टी की तरफ से केंद्र सरकार को उनका नाम प्रस्तावित ही नहीं किया गया था।

    यह भी पढ़ें: Video: 'आतंकी लखवी जेल में रहते हुए बन गया बाप', औवैसी मे अल्जीरिया में पाकिस्तान के दोहरे चरित्र की खोल दी पोल