Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा में कांग्रेस दल का नेता बनने के लिए शशि थरूर ने जाहिर की इच्छा

    By Dhyanendra SinghEdited By:
    Updated: Tue, 28 May 2019 04:41 AM (IST)

    तिरुवनंतपुरम से तीन बार के सांसद शशि थरूर ने पार्टी के मुश्किल दौर में लोकसभा के अंदर खुद को कांग्रेस दल का नेता बनाए जाने की बात कही है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    लोकसभा में कांग्रेस दल का नेता बनने के लिए शशि थरूर ने जाहिर की इच्छा

    नई दिल्ली, आइएएनएस। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सोमवार को कहा कि वह लोकसभा में कांग्रेस दल के नेता का दायित्व उठाने को तैयार हैं। थरूर लगातार तीसरी बार केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से निर्वाचित हुए हैं।

    थरूर ने एक खबरिया चैनल से बातचीत में कहा, 'अगर पेशकश की गई तो मैं लोकसभा में कांग्रेस का नेता बनने के लिए तैयार हूं।' उन्होंने माना कि पार्टी अपने प्रमुख चुनावी थीम 'न्याय' को मतदाताओं तक पहुंचाने में विफल रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के 'नरम हिंदुत्व' नीति की आलोचना की। लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बने रहना चाहिए और उनकी सहायता के लिए क्षेत्रिय अध्यक्षों को नियुक्त किया जाना चाहिए। थरूर 2009, 2014 और 2019 में लगातार तिरुवनंतपुरम सीट से जीते हैं।

     

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप