दिल्ली में खरगे और राहुल गांधी से मिले शरद पवार, I.N.D.I.A गठबंधन की जल्द बैठक होने की अटकलें
एनसीपी प्रमुख शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे। शरद पवार ने खरगे से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद रहे। तीनों नेताओं की ये बैठक अब खत्म हो चुकी है। बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर चर्चा हुई है।

एजेंसी, नई दिल्ली। विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। इसी बीच, एनसीपी चीफ शरद पवार शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे हैं। शरद पवार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की है। ये मुलाकात दिल्ली में खरगे के आवास पर हुई है। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर चर्चा हुई है।
बता दें कि I.N.D.I.A गठबंधन की पिछली बैठकें मुंबई, पटना और बेंगलुरु में हुई हैं। मुंबई में 31 अगस्त और एक सितंबर को दो दिवसीय बैठक हुई थी। मुंबई के बाद गठबंधन की बैठक नहीं हुई है। एजेंसी के सूत्रों की मानें तो जल्द ही अगली बैठक हो सकती है।
बैठक में क्या-क्या बात हुई?
राहुल गांधी, शरद पवार और खरगे ने बैठक के दौरान वर्तमान राजनीतिक स्थिति और गठबंधन के लिए आगे के रोडमैप पर चर्चा की है। आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन में शामिल दल बीजेपी से मुकाबला करेंगे। सूत्रों ने बताया कि नेताओं ने गठबंधन के लिए अगली बैठक की योजना भी बनाई।
#WATCH | NCP Chief Sharad Pawar arrives at the residence of Congress President Mallikarjun Kharge, in Delhi pic.twitter.com/Kc0hJ3SaAh
— ANI (@ANI) October 6, 2023
ये मुलाकात तब हो रही है, जब भोपाल में होने वाली गठबंधन की बैठक रद्द हो गई है। सूत्रों ने कहा कि उदयनिधि स्टालिन सहित डीएमके नेताओं के 'सनातन धर्म' के खिलाफ दिए बयानों पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के विरोध के बाद ऐसा नहीं हो सका। कुछ विपक्षी नेता सुझाव दे रहे हैं कि भारत के विपक्षी नेताओं की अगली बैठक पश्चिम बंगाल में होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।