Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में खरगे और राहुल गांधी से मिले शरद पवार, I.N.D.I.A गठबंधन की जल्द बैठक होने की अटकलें

    By Jagran NewsEdited By: Manish Negi
    Updated: Fri, 06 Oct 2023 03:28 PM (IST)

    एनसीपी प्रमुख शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे। शरद पवार ने खरगे से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद रहे। तीनों नेताओं की ये बैठक अब खत्म हो चुकी है। बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर चर्चा हुई है।

    Hero Image
    दिल्ली में शरद पवार ने खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की है।

    एजेंसी, नई दिल्ली। विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। इसी बीच, एनसीपी चीफ शरद पवार शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे हैं। शरद पवार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की है। ये मुलाकात दिल्ली में खरगे के आवास पर हुई है। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर चर्चा हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि I.N.D.I.A गठबंधन की पिछली बैठकें मुंबई, पटना और बेंगलुरु में हुई हैं। मुंबई में 31 अगस्त और एक सितंबर को दो दिवसीय बैठक हुई थी। मुंबई के बाद गठबंधन की बैठक नहीं हुई है। एजेंसी के सूत्रों की मानें तो जल्द ही अगली बैठक हो सकती है।

    बैठक में क्या-क्या बात हुई?

    राहुल गांधी, शरद पवार और खरगे ने बैठक के दौरान वर्तमान राजनीतिक स्थिति और गठबंधन के लिए आगे के रोडमैप पर चर्चा की है। आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन में शामिल दल बीजेपी से मुकाबला करेंगे। सूत्रों ने बताया कि नेताओं ने गठबंधन के लिए अगली बैठक की योजना भी बनाई।

    ये मुलाकात तब हो रही है, जब भोपाल में होने वाली गठबंधन की बैठक रद्द हो गई है। सूत्रों ने कहा कि उदयनिधि स्टालिन सहित डीएमके नेताओं के 'सनातन धर्म' के खिलाफ दिए बयानों पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के विरोध के बाद ऐसा नहीं हो सका। कुछ विपक्षी नेता सुझाव दे रहे हैं कि भारत के विपक्षी नेताओं की अगली बैठक पश्चिम बंगाल में होगी।

    ये भी पढ़ें:

    Video : 'भक...लहराएंगे... तुमलोग क्या हमारा बाप हो', सवाल पूछे जाने पर JDU विधायक ने पत्रकारों से की बदसलूकी