Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखिए दिल्ली दौरे के दौरान खूबसूरत मेलानिया ट्रंप की तस्वीरें

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Tue, 25 Feb 2020 02:53 PM (IST)

    मेलानिया अपने दौरे के दूसरे दिन व्हाइट प्रिंटेड फ्रॉक में नजर आईं। इसके साथ उन्होंने हाइ हील्स कैरी किए हैं। जबकि सोमवार को उन्होंने व्हाइट कलर का जंपसूट पहना था।

    देखिए दिल्ली दौरे के दौरान खूबसूरत मेलानिया ट्रंप की तस्वीरें

    नई दिल्ली, जेएनएन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी ऑफ अमेरिका मेलानिया ट्रंप के दो दिवसीय दौरे का आज दूसरा दिन है। मंगलवार को डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप पहले राष्ट्रपति भवन गए। इसके बाद दोनों ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और पौधा लगाया। इसके अलावा मेलानिया दिल्ली के नानकपुरा स्थित एक सरकारी स्कूल भी गईं। नीचे तस्वीरों में देखें मेलानिया ट्रंप का आज का दिन...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेलानिया अपने दौरे के दूसरे दिन व्हाइट प्रिंटेड फ्रॉक में नजर आईं। इसके साथ उन्होंने हाइ हील्स कैरी किए हैं। जबकि सोमवार को उन्होंने व्हाइट कलर का जंपसूट पहना था।

    सबसे पहले मेलानिया ट्रंप राष्ट्रपति भवन पहुंची जहां उनकी मुलाकात भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनकी पत्नी से हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वहां मौजूद थे।  

    राष्ट्रपति भवन के बाद वह राजघाट के लिए रवाना हुईं। यहां डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप ने महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। 

    इसके बाद यहां उन्होंने एक पौधा भी लगाया। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को ही अपने भाषण में इस बात का जिक्र किया था।

    मेलानिया ने दिल्ली के हैप्पीनेस स्कूल का भी दौरा किया, जिसके लिए नानाकपुरा स्थित एक स्कूल गईं। यहां उनके आने के लिए कई तैयारियां की गई थीं। उनके स्वागत में स्कूल के गेट पर छात्रों ने टीका लगाया और उनकी आरती उतारी। 

    इसके बाद उन्होंने स्कूल में अंदर जाकर छात्रों से मुलाकात की। इस दौरान कई कार्यक्रम भी स्कूल में आयोजित किए गए थे, जिन्हें देखकर मेलानिया भी काफी खुश नजर आ रही थीं। इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ क्लासरूम में जाकर गेम भी खेले।

    छात्रों से मुलाकात करने के बाद मेलानिया ने कहा कि सांस्कृतिक नृत्य के साथ इस शानदार स्वागत के लिए धन्यवाद। इस दौरान बच्चों ने मेलानिया को मधुबनी एक पेंटिंग भी गिफ्ट की।

     

    इस दौरान मेलानिया काफी खुश नजर आईं। मेलानिया ट्रंप आरके पुरम स्थित सर्वोदय सहशिक्षा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 'हैप्पीनेस क्लास' देखने पहुंची।

    हैप्पीनेस क्लास के बाद मेलानिया ने कहा, 'नमस्ते, सांस्कृतिक नृत्य के साथ इस शानदार स्वागत के लिए शुक्रिया। हैप्पीनेस शब्द प्रेरणा देने वाला है। पूरी दुनिया में ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए। अमेरिका में इसी तरह का काम कर रहे हैं। यह बहुत अच्छा स्कूल है। भारत एक शानदार देश है और यहां आकर मुझे बेहद खुशी हुई। यह भारत में मेरा पहला दौरा है। यहां के लोग बहुत अच्छे हैं और अतिथियों का बेहद आदर सत्कार करते हैं।'