Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिलनाडु में सांसद कार्ति चिदंबरम की मौजूदगी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच खूब चलीं कुर्सियां

    Tamil Nadu Politics तमिलनाडु में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों पर चर्चा के लिए शनिवार को कांग्रेस की शिवगंगा जिला इकाई द्वारा बुलाई गई बैठक में सांसद कार्ति चिदंबरम की मौजूदगी में दो धड़ों के पार्टी कार्यकर्ताओं में जमकर हाथापाई हुई।

    By Arun Kumar SinghEdited By: Updated: Sat, 25 Sep 2021 05:32 PM (IST)
    Hero Image
    तमिलनाडु में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर जमकर कुर्सियां फेंकी

     शिवगंगा, एएनआइ। तमिलनाडु में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों पर चर्चा के लिए शनिवार को कांग्रेस की शिवगंगा जिला इकाई द्वारा बुलाई गई बैठक में सांसद कार्ति चिदंबरम की मौजूदगी में दो धड़ों के पार्टी कार्यकर्ताओं में जमकर हाथापाई हुई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर जमकर कुर्सियां फेंकी। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने बाद में सभी को घटनास्थल से हटा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस पार्टी की क्या रणनीति होगी और पार्टी किन- किन मुद्दे प चुनाव लड़ेगी, इस पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस की शिवगंगा जिला इकाई द्वारा बैठक बुलाई गई। बैठक में स्‍थानीय सांसद कार्ति चिदंबरम भी पहुंचे थे।

    शिवगंगा लोकसभा से कार्ति चिदंबरम सांसद हैं जो पूर्व वित्‍त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे हैं। शिवगंगा सीट कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के वर्चस्व वाली सीट रही है, जो कि एक वीआईपी सीट है। चिदंबरम यहां से सात बार सांसद रह चुके हैं। पिछले दिनों कार्ति चिदंबरम ईडी और सीबीआई के कई केसों का सामना कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेसी सांसद कार्ति चिदंबरम को विदेश जाने की अनुमति दी है।