Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ...तो टूट जाएगी TDP और JDU, संजय राउत बोले- चंद्रबाबू नायडू लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए खड़ा करें उम्मीदवार, I.N.D.I.A देगा साथ

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Sun, 16 Jun 2024 04:20 PM (IST)

    Sanjay Raut on Lok sabha speaker संजय राउत ने लोकसभा स्पीकर पद के लिए टीडीपी के समर्थन की बात कही है। राउत ने कहा कि अगर टीडीपी अपने नेता को लोकसभा अध्यक्ष बनाना चाहती है तो इंडी गठबंधन उसका साथ देने को तैयार है। शिवसेना यूबीटी नेता ने कहा कि चंद्रबाबू नायडू ने भाजपा से लोकसभा अध्यक्ष का पद मांगा है।

    Hero Image
    Sanjay Raut on Lok sabha speaker संजय राउत का भाजपा पर हमला।

    एजेंसी, मुंबई। Sanjay Raut on Lok sabha speaker एनडीए सरकार बनने के बाद अब लोकसभा अध्यक्ष पद को लेकर राजनीति तेज हो चुकी है। विपक्षी नेता इस पद को लेकर भाजपा पर निशाना साध रहे हैं, तो वहीं भाजपा इसपर अपनी दावेदारी जता रही है। इस बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीडीपी को राउत का ऑफर

    संजय राउत ने कहा है कि टीडीपी अपनी पार्टी के नेता को लोकसभा अध्यक्ष बनाना चाहती है और अगर उसकी बात एनडीए में नहीं बन पाती है तो विपक्ष यानी इंडी गठबंधन उनका साथ देने को तैयार हैं। राउत ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष पद की लड़ाई महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस बार स्थिति 2014 और 2019 जैसी नहीं है और सरकार स्थिर नहीं है।

    तो टूट जाएगी टीडीपी और जेडीयू

    राउत ने आगे कहा,

    हमने सुना है कि चंद्रबाबू नायडू ने लोकसभा अध्यक्ष का पद मांगा है। अगर एनडीए के किसी उम्मीदवार को लोकसभा अध्यक्ष का पद नहीं मिलेगा, तो पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह टीडीपी, जेडीयू और एलजेपी (रामविलास) को तोड़ देंगे। अगर चंद्रबाबू नायडू को यह पद नहीं मिलता है तो हम सुनिश्चित करेंगे कि उनके उम्मीदवार को इंडी गठबंधन से समर्थन मिले।

    भाजपा देती है धोखा

    संजय राउत ने आगे कहा कि जो लोग भाजपा का साथ देते हैं, वो उसे ही धोखा देती है। उन्होंने कहा कि इस बात का सबसे ज्यादा अनुभव हमारे से ज्यादा किसे होगा। भाजपा ने शिवसेना को तोड़ने का काम किया और हमें धोखा दिया।