Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कश्मीरी पंडितों की हत्या का राजनीतिक इस्तेमाल करती है BJP', राउत बोले- धारा 370 के हटने से नहीं हुआ फायदा

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Sun, 05 Mar 2023 10:53 AM (IST)

    Sanjay Raut Attack BJP संजय राउत ने भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जब भी कोई कश्मीरी पंडित की हत्या होती है तो भाजपा उसका राजनीतिक इस्तेमाल करती है। सांसद ने कहा कि धारा 370 के हटने से भी कोई फायदा नहीं हुआ है।

    Hero Image
    Sanjay Raut Attack BJP संजय राउत का भाजपा पर हमला।

    मुंबई, एजेंसी। Sanjay Raut Attack BJP शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता और सांसद संजय राउत ने भाजपा पर आज जमकर हमला बोला है। राउत ने कहा कि जब भी कोई कश्मीरी पंडित की हत्या होती है तो भाजपा उसका राजनीतिक इस्तेमाल करती है। सांसद ने कहा कि धारा 370 के हटने से भी कश्मीर के लोगों को कोई फायदा नहीं हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खालिस्तानी नारों पर केंद्र की भी जिम्मेदारी

    संजय राउत ने इसी के साथ पंजाब में फिर से खालिस्तान के नारे लगने की घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि खालिस्तानी नारे लगना देश के लिए ठीक नहीं है। राउत ने कहा कि इसमें केवल राज्य की ही नहीं बल्कि केंद्र की भी जिम्मेदारी है।