'सांसद पर हमला नहीं होना चाहिए, लेकिन...', कंगना के थप्पड़ कांड पर संजय राउत ने जताई सहानूभूति, साथ ही दे डाली ये नसीहत
Kangana Ranaut Slapped case चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला जवान द्वारा थप्पड़ मारे जाने के मामले पर अब शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने भी अपना रिएक्शन दिया है। संजय राउत ने मामले पर कंगना से सहानुभूति जताई लेकिन साथ ही कंगना को नसीहत भी दे डाली। जानिए क्या है पूरा मामला और संजय राउत का पूरा बयान।

एएनआई, मुंबई। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला जवान द्वारा थप्पड़ मारे जाने के मामले पर अब शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने भी अपना रिएक्शन दिया है। संजय राउत ने मामले पर कंगना से सहानुभूति जताई, लेकिन साथ ही कंगना को नसीहत भी दे डाली।
गौरतलब है कि गुरुवार को कंगना जब चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक से गुजर रही थीं, तब एक महिला सीआईएसएफ जवान ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था। महिला जवान का कहना था कि वह कंगना के किसान आंदोलन पर दिए गए बयान से आहत थीं। फिलहाल जवान को निलंबित कर दिया गया है और मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है।
कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए
संजय राउत ने घटना पर मीडिया से बातचीत में कहा, ' कुछ लोग वोट देते हैं और कुछ थप्पड़ मारते हैं। मुझे नहीं पता कि वास्तव में क्या हुआ है। अगर कांस्टेबल ने कहा है कि उसकी मां भी बैठी थी, तो यह सच है। अगर उनकी मां किसान आंदोलन में थीं और किसी ने इसके खिलाफ कुछ भी कहा, तो इससे गुस्सा पैदा होगा, लेकिन अगर पीएम मोदी कहते हैं कि कानून का शासन होना चाहिए, तो इसे हाथ में नहीं लेना चाहिए।"
किसानों का सम्मान होना चाहिए
उन्होंने आगे कहा कि किसान आंदोलन में शामिल लोग भारत के बेटे और बेटियां थे। अगर कोई भारत माता का अपमान करता है और इससे कोई आहत होता है, तो यह सोचने वाली बात है। मुझे कंगना से सहानुभूति है। वह अब एक सांसद हैं। एक सांसद पर हमला नहीं किया जाना चाहिए, लेकिन किसानों का सम्मान भी किया जाना चाहिए।
कंगना ने जारी किया वीडियो
इधर, घटना के बाद कंगना ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा, 'यह घटना सुरक्षा जांच के दौरान हुई। सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद सीआईएसएफ की एक महिला कांस्टेबल उनके केबिन से गुजरने का इंतजार कर रही थी। बाद में, वह साइड से आई , मेरे चेहरे पर मारा और मुझे गालियां देना शुरू कर दिया'। कंगना ने वीडियो में पंजाब में बढ़ते "उग्रवाद" और "आतंकवाद" पर भी सवाल उठाया और पूछा की इसे कैसे समाप्त किया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।