Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओवैसी की राहुल गांधी को खुली चुनौती देने पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का पलटवार, बोले- किसी और को दे चुनौती

    एआईएमआईएम(AIMIM) सांसद असदुद्दीन ओवैसी के राहुल गांधी को चुनौती देने वाले बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने समाचार एजेंसी ANI से कहा कि आप किसी और को चुनौती दे। सर्वेक्षण बताते हैं कि राहुल गांधी की लोकप्रियता 28%-30% है। आप किसी भी गैर-मुस्लिम सीट से लड़ सकते हैं। दरअसल ओवैसी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हैदराबाद से लोकसभा चुनाव लड़ने की चुनौती दी है।

    By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Mon, 25 Sep 2023 11:46 AM (IST)
    Hero Image
    ओवैसी की राहुल गांधी को खुली चुनौती देने पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का पलटवार (Image: ANI)

    नई दिल्ली, ANI। एआईएमआईएम(AIMIM) सांसद असदुद्दीन ओवैसी द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती देने पर कांग्रेस ने पलटवार किया है।

    कांग्रेस पार्टी के नेता संदीप दीक्षित ने समाचार एजेंसी ANI से कहा, 'आप किसी और को चुनौती दे। सर्वेक्षण बताते हैं कि राहुल गांधी की लोकप्रियता 28%-30% है। आप किसी भी गैर-मुस्लिम सीट से लड़ सकते हैं।'

    मैदान में आएं और मेरे खिलाफ लड़ें....

    दरअसल, AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हैदराबाद से लोकसभा चुनाव लड़ने की चुनौती दी है। केरल में राहुल गांधी के लोकसभा क्षेत्र का जिक्र करते हुए ओवैसी ने सोमवार को कहा, 'अबकी बार वायनाड नहीं, अबकी बार हैदराबाद (हैदराबाद से चुनाव लड़ें, वायनाड से नहीं)। आप (राहुल गांधी) बड़े-बड़े बयान देते रहते हैं। मैदान में आएं और मेरे खिलाफ लड़ें। कांग्रेस के लोग बहुत सी बातें कहेंगे, लेकिन मैं तैयार हूं।' बता दें कि ओवैसी ने 25 सितंबर को हैदराबाद में एक सार्वजनिक बैठक में यह बयान दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़े: Maharashtra Politics: क्या CM बनना चाहते हैं अजित पवार? डिप्टी सीएम ने खुलकर बताई अपने दिल की बात

    क्या कहा था राहुल गांधी ने?

    बता दें कि तेलंगाना में कांग्रेस और एआईएमआईएम आमने-सामने हैं। दोनों ही पार्टियों की नजर इस साल के अंत में होने वाले राज्य के विधानसभा चुनाव को जीतने पर टिकी हुई है। इस महीने की शुरुआत में तेलंगाना के तुक्कुगुडा में विजयभेरी सभा को संबोधित करते हुए, राहुल गांधी ने दावा किया था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और एआईएमआईएम दक्षिणी राज्य में एकजुट होकर काम कर रहे हैं और कांग्रेस पार्टी इस तिकड़ी के खिलाफ लड़ रही है।

    यह भी पढ़े: मोदी सरकार के कायल हुए ये विपक्षी नेता, विदेश नीति और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में दिए 10 में से 8 नंबर