Move to Jagran APP

Rajasthan Politics: हम साथ-साथ हैं... सचिन पायलट बोले- अशोक गहलोत के साथ तकरार खत्म, मिलकर लड़ेंगे चुनाव

पिछले कुछ सालों से सचिन पायलट और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बीच राजनीतिक मनमुटाव चल रहा है। कई बार दोनों नेताओं के बीच जुबानी जंग भी छिड़ चुकी है। इसी बीच शनिवार को सचिन पायलट ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उन्हे सलाह दी कि आपकी जिन लोगों से रंजिश है उन्हें माफ करे और बातों को भूल जाएं।

By AgencyEdited By: Piyush KumarPublished: Sat, 08 Jul 2023 07:11 PM (IST)Updated: Sat, 08 Jul 2023 07:20 PM (IST)
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट की फाइल फोटो।(फोटो सोर्स: जागरण)

नई दिल्ली, पीटीआइ। इस साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। राजस्थान चुनाव पर कांग्रेस पार्टी ने अपना पूरा ध्यान भी केंद्रित कर दिया है। गुरुवार (6 जुलाई) को दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में राजस्थान चुनाव का रोडमैप तैयार किया गया। इस बैठक में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हुए। इस बैठक में चुनाव तैयार पर चर्चा के अलावा अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच दूरियों को कैसे कम किया जाए इस पर भी चर्चा हुई।

loksabha election banner

पिछले कुछ सालों से सचिन पायलट और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बीच राजनीतिक मनमुटाव चल रहा है। कई बार दोनों नेताओं के बीच जुबानी जंग भी छिड़ चुकी है। इसी बीच शनिवार को सचिन पायलट ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उन्हे सलाह दी कि आपकी जिन लोगों से रंजिश है उन्हें माफ करे और बातों को भूल जाएं।

सचिन पायलट बोले- जनता किसी भी व्यक्ति से ज्यादा महत्वपूर्ण

सचिन पायलट ने आगे कहा,"अशोक गहलोत जी मुझसे बड़े हैं, उनके पास अनुभव भी ज्यादा है। उनके कंधों पर भारी जिम्मेदारियां हैं। जब मैं राजस्थान कांग्रेस का अध्यक्ष था तो मैंने सभी को साथ लेकर चलने की कोशिश की। मुझे लगता है कि आज वह मुख्यमंत्री (गहलोत) हैं। इसलिए वह सभी को साथ लेकर चलने की कोशिश कर रहे हैं।"

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा,अगर थोड़ा भी इधर-उधर हुआ तो यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है क्योंकि पार्टी और जनता किसी भी व्यक्ति से ज्यादा महत्वपूर्ण है। मैं भी इसे समझता हूं और वह भी इसे समझते हैं।"

उन्होंने आगे बताया कि बैठक के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी नेताओं को भविष्य में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार रहने की जरूरत है। पार्टी और लोगों को जो स्वीकार्य है, वही हमें करने की जरूरत है।

हमारे लिए अगली चुनौती चुनाव जीतना है: सचिन पायलट

मैंने हमेशा ऐसे किसी भी शब्द या भाषा का उपयोग करने से परहेज किया है जो मुझे अप्रिय लगता है या कुछ ऐसा है जिसके बारे में मैं सुनना नहीं चाहता हूं। सचिन पायलट ने आगे कहा, पायलट ने कहा,"सार्वजनिक जीवन और राजनीति में बातचीत की कुछ गरिमा बनाए रखना हमेशा अच्छा होता है।"

उन्होंने कहा,हमारे लिए अगली चुनौती चुनाव जीतना है, न तो व्यक्ति और न ही बयान मायने रखते हैं, ये सब बीत चुका है।"

चुनाव के बाद सीएम का चेहरा तय करना सही: सचिन पायलट

कांग्रेस महासचिव संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल की इस टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कि पार्टी कभी भी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं करती है, पायलट ने कहा, "मुझे लगता है कि श्री वेणुगोपाल जी ने जो कहा वह गलत नहीं है।"

उन्होंने कहा, साल 2018 में मैं राज्य पार्टी अध्यक्ष था और जब हमने एकजुट होकर चुनाव लड़ा तो हमने कभी नहीं कहा कि एक्स, वाई, जेड सीएम चेहरा होंगे। यह एक निर्णय है जो चुनाव के बाद होता है।''


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.