'स्टालिन पहले अपना नाम तमिल में रखें और फिर...', तमिलनाडु सरकार ने बदला रुपये का सिंबल तो भड़की भाजपा
स्टालिन सरकार ने इस बार राज्य के बजट से ₹ का सिंबल हटा दिया। उसके जगह सरकार ने ரூ सिंबल से रिप्लेस कर दिया है। यह तमिल लिपि का अक्षर रु ही है। गौरतलब है कि पहली बार किसी राज्य ने ₹ के सिंबल को बदला है। बता दें कि देश में रुपए (₹) का जो सिंबल है उसका डिजाइन उदय कुमार धर्मलिंगम ने बनाया था।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाषा विवाद के बीच तमिलनाडु की सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। स्टालिन सरकार ने इस बार राज्य के बजट से '₹' का सिंबल (Rupees Symbol Change) हटा दिया। उसके जगह सरकार ने 'ரூ' सिंबल से रिप्लेस कर दिया है। यह तमिल लिपि का अक्षर 'रु' ही है। गौरतलब है कि पहली बार किसी राज्य ने '₹' के सिंबल को बदला है।
स्टालिन सरकार के फैसले से भाजपा नेता नाराज
स्टालिन सरकार के इस फैसले पर भाजपा ने कड़ा एतराज जताया है। तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के अन्नामलाई ने बुधवार को मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर निशाना साधा। सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा,"डीएमके ने राष्ट्रीय प्रतीक की अवहेलना की है। डीएमके सरकार ने 2025-26 राज्य बजट में रुपये के सिंबल को बदल दिया, जो एक तमिल द्वारा डिजाइन किय गया है। इस डिजाइन को पूरे भारत ने अपनाया और हमारी मुद्रा में शामिल किया। रुपये के प्रतीक को डिजाइन करने वाले थिरु उदय कुमार, डीएमके के पूर्व विधायक के बेटे हैं। आप कितने मूर्ख हो सकते हैं, एमके स्टालिन।"
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी रुपये के चिह्न को बदलने के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री की आलोचना की। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, "उदय कुमार धर्मलिंगम एक भारतीय शिक्षाविद और डिजाइनर हैं, जो डीएमके के एक पूर्व विधायक के बेटे हैं, जिन्होंने भारतीय रुपये का चिह्न डिजाइन किया था, जिसे भारत ने स्वीकार किया था। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन तमिलनाडु बजट 2025-26 दस्तावेज़ से चिह्न हटाकर तमिलों का अपमान कर रहे हैं। यह कितना हास्यास्पद है?"
स्टालिन बदलें अपना नाम: तमिलिसाई सुंदरराजन
भाजपा ने तमिलिसाई सुंदरराजन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,"तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को अपना नाम बदलकर तमिल नाम रखना चाहिए। अपनी सरकार की सभी विफलताओं को छिपाने के लिए यह नाटक जारी है।"
उदय कुमार धर्मलिंगम ने डिजाइन किया है (₹) सिंबल
बता दें कि देश में रुपये (₹) का जो सिंबल है, उसका डिजाइन उदय कुमार धर्मलिंगम ने बनाया था, जो कि पेशे से एक शिक्षाविद और डिजाइनर हैं। उनका डिजाइन पांच शॉर्ट लिस्टेड सिंबल में से चुना गया था। धर्मलिंगम के अनुसार, उनका डिजाइन भारतीय तिरंगे पर आधारित है। उदय कुमार ने साल 2010 में रुपये (₹) का सिंबल डिजाइन किया था।
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार हिंदी को हम पर थोप रही है। हिंदी की वजह से क्षेत्रीय भाषाओं की अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। स्टालिन का दावा है कि हिंदी की वजह से कई भाषाएं खत्म हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।