Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RSS ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- महामारी को रोकने के लिए समय पर लिए फैसले

    By Monika MinalEdited By:
    Updated: Tue, 26 May 2020 11:40 AM (IST)

    COVID-19 के संक्रमण को रोकने के लिए देश में समय से उठाए गए कारगर उपायों के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने वीडियो मैसेज के जरिए प्रधानमंत्री मोदी क ...और पढ़ें

    Hero Image
    RSS ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- महामारी को रोकने के लिए समय पर लिए फैसले

    नई दिल्ली, एएनआइ।  पूरी दुनिया में नॉवेल कोरोना वायरस को रोकने के लिए अनेकों प्रयास जारी है।  इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में समय से उठाए गए कदमों की  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने प्रशंसा की है। 'संवाद भारतीय रेस्पांस टू कोरोना'  के शीर्षक वाले अपने वीडियो संदेश में होसाबले ने कहा, भारत में  प्रधानमंत्री मोदी ने समय से लॉकडाउन जैसे कई सख्त फैसले लिए जिससे महामारी की रफ्तार रुकी नहीं लेकिन धीमी जरूर हो गई।'  जारी किए गए वीडियो संदेश में  संघ के संयुक्त महासचिव दत्तात्रेय होसाबले ने मौजूदा हालात में प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा, 'मार्च के पहले सप्ताह में सरकार ने एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग की प्रक्रिया शुरू की और सोसायटी के लिए कुछ कानून और नियम बनाए।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     30 मई को मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा करने वाली है। प्रधानमंत्री मोदी की अपील- 'वोकल फॉर लोकल' और स्वदेशी उत्पादों के लिए सार्वजनिक विचारों को सिक्योर करने के लिए RSS की ओर से  समर्थन मिलता रहा है। 

    RSS नेता ने कहा, 'इस संकट के समय प्रधानमंत्री मोदी ने जनता के साथ सीधा संपर्क साधा जो काबिले-तारीफ है।' उन्होंने  कहा,  'दूसरे देशों की तुलना में भारत बेहतर कर रहा है। भारत में अमेरिका या इटली की तुलना में संक्रमण के कारण होने वाली मौतों की संख्या कम है। इसका श्रेय सरकार के साथ समाज को भी जाता है जो कोविड-19 की  महामारी से निपटने में अहम भूमिका निभा रहा है। प्रधानमंत्री द्वारा किए गए प्रत्येक अपील व बनाए गए नियमों का लोग बेहतर तरीके से पालन कर रहे हैं। मेडिकल सप्लाई जैसे पीपीई किट, एन 95 मास्क, सैनिटाइजर व वेंटिलेटरों की कमी में भी लोगों ने आगे बढ़कर सहयोग किया।'  उन्होंने आगे कहा,'आमतौर पर हम सरकार के तंत्र व पुलिस को भ्रष्ट बताते हैं लेकिन मौजूदा परिस्थतियों में ये दोनों फ्रंटलाइन वर्करों के तौर पर सामने आए हैं।'