Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार के एलान के बाद रॉबर्ट वाड्रा की आई पहली प्रतिक्रिया, सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट

    Updated: Sun, 05 May 2024 02:36 PM (IST)

    Robert Vadra emotional post अमेठी से गांधी परिवार के करीबी केएल शर्मा को टिकट मिलने के बाद अब रॉबर्ट ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट किया है। चर्चा थी कि अमेठी से रॉबर्ट वाड्रा कांग्रेस उम्मीदवार बन सकते हैं। रॉबर्ट वाड्रा उम्मीदवार के एलान से पहले कई बार अमेठी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके हैं।

    Hero Image
    Robert Vadra emotional post रॉबर्ट वाड्रा का पोस्ट।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Robert Vadra emotional post कांग्रेस ने यूपी की दो चर्चित सीटें अमेठी और रायबरेली से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। रायबरेली से जहां राहुल गांधी मैदान में हैं तो वहीं अमेठी से गांधी परिवार के करीबी केएल शर्मा को टिकट मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये चर्चा थी कि अमेठी से रॉबर्ट वाड्रा कांग्रेस उम्मीदवार बन सकते हैं। इस बीच टिकट न मिलने के बाद अब रॉबर्ट ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट किया है।

    फेसबुक पर किया भावुक पोस्ट

    वाड्रा ने टिकट न मिलने के बाद फेसबुक पर एक पोस्ट किया है। वाड्रा ने लिखा,

    राजनीति की कोई भी शक्ति, पद हमारे परिवार के बीच नहीं आ सकता। हम सब अपने देश की जनता की बेहतरी के लिए हमेशा काम करेंगे और करते रहेंगे। आपके समर्थन और शुभकामनाओं के लिए सभी को धन्यवाद। मैं सदैव अपनी जनसेवा के माध्यम से यथासंभव लोगों की मदद करूंगा।

    चुनाव लड़ने की कई बार जताई इच्छा

    रॉबर्ट वाड्रा उम्मीदवार के एलान से पहले कई बार अमेठी से चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके हैं। वाड्रा ने कहा था कि वो लोगों की सेवा करना चाहते हैं और अगर कांग्रेस पार्टी उन्हें ये मौका देती है तो वो जरूर चुनाव लड़ेंगे।

    वाड्रा कई बार एक्टिव पॉलिटिक्स में आने की बात कह चुके हैं।

    माना जा रहा था कि कांग्रेस पार्टी इस बार उन्हें अमेठी से टिकट देकर चुनावी मैदान में उतार सकती है, लेकिन पार्टी ने ऐसा नहीं किया।