Video: 'नरेंद्र मोदी की विदाई अब तय है...', ई-रिक्शा से विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने पहुंचे लालू यादव
बेंगलुरु में आज विपक्षी दलों की संयुक्त बैठक होने वाली है। बैठक में शामिल होने पहुंच लालू यादव ने कहा कि अब पीएम मोदी की विदाई का समय आ गया है। इस बैठक में शामिल होने के लिए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पार्टी सांसद मनोज झा पहुंचे हैं। बेंगलुरु में आज विपक्षी दलों का महाजुटान हो रहा है।

बेंगलुरु, एएनआई। बेंगलुरु में आज विपक्षी दलों की संयुक्त बैठक होने वाली है। बैठक में शामिल होने पहुंच लालू यादव ने कहा कि अब पीएम मोदी की विदाई का समय आ गया है।
पीएम मोदी को लेकर क्या बोले लालू यादव?
इस बैठक में शामिल होने के लिए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पार्टी सांसद मनोज झा पहुंचे हैं। जहां बैठक आयोजित हो रही है, वहां ये सभी नेता ई रिक्शा से पहुंचे हैं। लालू यादव ने कहा, ''हमें नरेंद्र मोदी को विदाई देनी है।''
#WATCH | RJD chief Lalu Prasad Yadav, Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav and party MP Manoj Jha arrive for the second day of a joint Opposition meeting in Bengaluru, Karnataka.
— ANI (@ANI) July 18, 2023
Lalu Yadav says, "We have to give farewell to Narendra Modi." pic.twitter.com/WqQe5aO5yi
बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक
बता दें कि बेंगलुरु में आज विपक्षी दलों का महाजुटान हो रहा है। इस बैठक में तमाम विपक्षी दल शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। इस बैठक में विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम सहित आगे की रणनीति तय हो सकती है।
विपक्षी दल की बैठक में 26 दल शामिल
बता दें कि विपक्षी दलों की दूसरी संयुक्त बैठक का आज दूसरा दिन है। इस बैठक में कांग्रेस समेत कुल 26 दलों के नेता शामिल हो रहे हैं। इस बैठक को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच बयानबाजी का दौर भी शुरू है।
बयानबाजी का दौर शुरू
बैठक को लेकर जहां भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। वहीं, कांग्रेस का कहना है कि बैठक को लेकर भाजपा घबरा गई है। वह डरी हुई है। विपक्षी दलों के नेताओं ने दावा किया कि 2024 में केंद्र में विपक्ष की सरकार बनेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।