Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात के इस मशहूर क्रिकेटर की पत्‍नी ने ज्‍वाइन की भाजपा, बहन भी राजनीति में

    By Arun Kumar SinghEdited By:
    Updated: Mon, 04 Mar 2019 12:07 AM (IST)

    क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्‍नी रीवाबा जडेजा ने रविवार को भाजपा में शामिल हो गईं। इस मौके पर गुजरात के कृषि मंत्री आरसी फाल्‍दू और सांसद पूनम महाजन मौजूद थीं।

    गुजरात के इस मशहूर क्रिकेटर की पत्‍नी ने ज्‍वाइन की भाजपा, बहन भी राजनीति में

    जाम नगर, एजेंसी। क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्‍नी रीवाबा जडेजा ने रविवार को भाजपा में शामिल हो गईं। इस मौके पर गुजरात के कृषि मंत्री आरसी फाल्‍दू और सांसद पूनम महाजन मौजूद थीं। इसस पहले पिछले साल अक्‍टूबर माह में रीवाबा ने राजपूत करणी सेना के गुजरात अध्‍यक्ष पद की जिम्‍मेदारी संभाली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cricketer Ravindra Jadejas sister Nainaba enters political arena at gujarat

    रविंद्र जडेजा की बहन भी सियायत में उतर चुकी हैं। उनकी बन नैनाबा जडेजा ने नेशनल वुमन्‍स पार्टी ज्‍वाइन की थी। नेशनल वुमन्‍स पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्‍ट्र, गुजरात और राजस्‍थान यानी पश्चिमी क्षेत्री का प्रभारी बनाने की घोषणा की थी।  नैनाबा जडेजा रविंद्र जडेजा की दो बड़ी बहनों में से एक हैं।