Move to Jagran APP

By-Election Results: गोला गोकर्णनाथ, गोपालगंज व आदमपुर सीट पर जीती BJP, अंधेरी पूर्व में शिवसेना का परचम

By-Election Results 2022 उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ बिहार की मोकामा और गोपालगंज महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट तेलंगाना की मुनुगोडे ओडिशा की धामनगर और हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव की गिनती जारी। इन सीटों पर बीते गुरुवार को मतदान हुआ था।

By Sanjeev TiwariEdited By: Published: Sun, 06 Nov 2022 09:47 AM (IST)Updated: Sun, 06 Nov 2022 06:32 PM (IST)
By-Election Results: गोला गोकर्णनाथ, गोपालगंज व आदमपुर सीट पर जीती BJP, अंधेरी पूर्व में शिवसेना का परचम
विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की काउंटिंग जारी

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आ चुके हैं। बिहार की मोकामा सीट पर राजद उम्मीदवार नीलम देवी को जीत मिली है। वहीं गोपालगंज से भाजपा प्रत्याशी ने बाजी मारी है। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भाजपा के उम्मीदवार गोला गोकर्णनाथ सीट से चुनाव जीत गए हैं। हरियाणा की आदमपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई को जीत मिली है।

loksabha election banner

ओडिशा की धामनगर सीट से भाजपा उम्मीदवार सूर्यबंशी सूरज को जीत मिली है। तो महाराष्ट्र की अंधेरी पूर्व सीट से उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना उम्मीदवार ऋतुजा लटके को जीत मिली है। वहीं, तेलंगाना मुनूगोड़े सीट पर टीआरएस और भाजपा में कड़ी टक्कर देखने को मिली। यहां टीआरएस उम्मीदवार कुसुकुंतला प्रभाकर रेड्डी को 10,309 वोटों से जीत मिली।

यूपी के गोला गोकर्णनाथ में भाजपा के अमन गिरि जीते

लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार अमन गिरी ने बड़ी जीत हासिल की है। उन्होंने सपा उम्मीदवार विनय तिवारी को 34,298 वोट के अंतर से हराया है। मार्जिन में उन्होंने अपने पिता अरविंद गिरी का रिकार्ड भी तोड़ दिया है। 2022 में अरविंद गिरी ने सपा के विनय तिवारी को 29294 वोटों के अंतर से हराया था।

बिहार के मोकामा में आरजेडी की नीलम सिंह जीती

बिहार के मोकामा में आरजेडी के उम्मीदवार की जीत हुई है। मोकामा में बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने भाजपा की सोनम देवी को 16,707 वोटों से हराया है। यहां आरजेडी को 79,646 और भाजपा को 62,939 वोट मिले। पिछली बार की जीत का अंतर कम हुआ है।

बिहार के गोपालगंज से भाजपा की कुसुम देवी जीती

गोपालगंज में भाजपा की कुसुम देवी ने आरजेडी के मोहन गुप्ता को आखिरी राउंड में 2183 वोट से हरा दिया। आखिरी राउंड तक यहां पर कांटे की टक्कर रही। गोपालगंज में भाजपा की कुसुम देवी शुरू से ही बढ़त बना ली थीं। 20वें राउंड में आरजेडी के मोहन गुप्ता आगे निकल गए। उन्होंने 1135 वोट की बढ़त ले ली, लेकिन 22वें राउंड में फिर भाजपा आगे निकल गई। आखिरी 24वें राउंड तक भाजपा ने बरकरार रखी और जीत दर्ज की।

आदमपुर उपचुनाव में BJP प्रत्याशी की जीत

हरियाणा के हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में भव्य बिश्नोई की जीत ने 15 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के परिवार की तीसरी पीढ़ी के भव्य बिश्नोई का राजनीति में उदय होने जा रहा है। भव्य बिश्नोई इस बार बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़े और इसे जीतने में भी कामयाब रहे। उनकी इस जीत के साथ बीजेपी भी पहली बार आदमपुर में भगवा फहराने में कामयाब हो गई है। भव्य बिश्नोई ने सभी 13 राउंड में जीत बरकरार रखी। इस चुनावी जंग में कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश दूसरे पायदान पर रहे। मतगणना पूरी होने के बाद जय प्रकाश ने कहा कि वह 2024 में होने वाला चुनाव आदमपुर से लड़ेंगे।

तेलंगाना के मुनुगोडु में टीआरएस आगे

- मुनुगोड़े में मतगणना के बाद टीआरएस उम्मीदवार कुसुकुंतला प्रभाकर रेड्डी को 10,309 वोटों से जीत मिली है। वहीं भाजपा उम्मीदवार कोमाटिरेड्डी राज गोपाल रेड्डी को हार का सामना करना पड़ा है।

-तेलंगाना के मुनुगोडु उपचुनाव के लिए मतगणना नलगोंडा में भारतीय खाद्य निगम के गोदाम से बाहर कराई गई।

अंधेरी पूर्व सीट पर ऋतुजा के लिए मुकाबला आसान

-अंधेरी पूर्व उपचुनाव में शिवसेना नेता ऋतुजा लटके को जीत मिली है। शिवसेना उम्मीदवार को 29033 मत मिले हैं। आपकी अपनी पार्टी (पिपल्स) के उम्मीदवार को 819 मत मिले हैं।

- शिवसेना में सबसे बड़े विभाजन के बाद उद्धव की सेना और भाजपा के बीच महाराष्ट्र में पहला चुनावी रण था। हालांकि, भाजपा ने अंतिम समय में अपने उम्मीदवार को वापस ले लिया था। इसके बाद यह चुनाव उद्धव की शिवसेना की उम्मीदवार ऋतुजा लटके के लिए आसान हो गया।

-अंधेरी ईस्ट में ऋतुजा लटके को आसान जीत मिली है। यहां ऋतुजा लटके को 11,361 वोट मिले हैं, जबकि नोटा पर 2967 वोट पड़े हैं।

ओडिशा के धामनगर में भाजपा को जीत

-ओडिशा की धामनगर विधानसभा सीट पर भाजपा के सूर्यवंशी सूरज ने 9,881 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है। बीजद के अबंती दास को चुनावों में हार मिली है।

ओडिशा के धामनगर विधानसभा उपचुनाव के शुरुआती रुझानों के मुताबिक भाजपा के सूर्यवंशी सूरज शुरुआत से ही आगे चल रहे थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.