Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Assembly Election Result: जानें- यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की और पंजाब में AAP के घोषित सीएम कैंडिडेट के बीच क्‍या है कामन फैक्‍टर

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Fri, 11 Mar 2022 06:44 AM (IST)

    Punjab Election result 2022 पंजाब में आम आदमी पार्टी को जो जीत हासिल होती दिखाई दे रही है उसके पीछे केजरीवाल और पार्टी के सीएम फेस भगवंत मान रहे हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सुर्खियों में हैं वोलोदिमीर जेलेंस्‍की और पंजाब में आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट

    नई दिल्‍ली (आनलाइन डेस्‍क)। भारत में हुए पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनाव भले ही एक देश तक सीमित हैं लेकिन इनसे निकला एक चेहरा अब मीडिया की सुर्खियां बन चुका है। इस चेहरे का नाम है भगवंत सिंह मान। भगवंत पंजाब में आम आदमी पार्टी के घोषित सीएम कैंडिडेट थे। पंजाब में इस पार्टी ने जो झाड़ू फेरी है उसमें दूसरी सभी पार्टियां पूरी तरह से साफ होती दिखाई दे रही हैं। यही वजह है कि अब मान की तुलना यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की से की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेलेंस्‍की और मान में समानता 

    यूं तो दोनों ही फिलहाल देश और दुनिया की सुर्खियां बने हुए हैं और दोनों में ही एक खास समानता भी है। दोनों ही राजनीति में आने से पहले एक जाने-माने कामेडियन थे। मान और जेलेंस्‍की की बात करें तो ये कहना कोई गलत नहीं होगा कि एक को जहां सत्‍ता मिलने जा रही है वहीं दूसरे को अपनी सत्‍ता उखड़ती हुई दिखाई दे रही है। रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद माना जा रहा है कि यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की के पद पर बने रहने के अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। 

    दोनों ने चौंकाया 

    इस बारे में कोई दोराय नहीं है कि कामेडियन से राजनेता बने और सत्‍ता के शीर्ष पर पहुंचने वालों का राजनीतिक करियर भी कोई अधिक लंबा नहीं रहा है। दोनों का ही राजनीतिक करियर एक दशक से भी कम समय का रहा है। दोनों ने ही राजनीति में आकर सभी को चौंकाने का काम किया है। आम आदमी पार्टी ने जब दिल्‍ली से बाहर निकलने का फैसला लिया था तब पंजाब में मान आम आदमी पार्टी का चेहरा बनकर सामने आए थे। वहीं जेलेंस्‍की की बात करें तो उन्‍होंने खुद अपनी पार्टी खड़ी की थी जिसका नाम उन्‍होंंने अपने चर्चित शो के नाम पर ही रखा था। इन दोनों के बीच की राजनीतिक चुनौतियों की बात करें तो ये भी कम नहीं हैं। ये काफी कुछ एक समान ही रहने वाली हैं।