Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामदास आठवले ने बताया किसको बनाना चाहिए कांग्रेस अध्यक्ष, गुलाम नबी आजाद को राजग से मिलकर काम करने का आफर

    By Mahen KhannaEdited By:
    Updated: Tue, 30 Aug 2022 05:46 AM (IST)

    रामदास आठवले ने कहा कि गुलाम नबी अगर अपनी पार्टी बनाना चाहते हैं तो उन्हें जरूर बनानी चाहिए। लेकिन उनको जम्मू-कश्मीर में राजग के साथ मिल जाना चाहिए। आ ...और पढ़ें

    Hero Image
    रामदास आठवले ने गुलाम नबी आजाद से की अपील।

    हैदराबाद, एजेंसी। केंद्रीय मंत्री और आरपीआइ अध्यक्ष रामदास आठवले ने कहा कि हाल ही में कांग्रेस छोड़ने वाले गुलाम नबी आजाद को सत्तारूढ़ राजग के साथ मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस छोड़ने के बाद गुलाम नबी आजाद को आजादी मिल गई है। आठवले ने सोमवार को कहा कि जम्मू और कश्मीर में कांग्रेस पार्टी गुलाम नबी आजाद के साथ ही जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजग में शामिल हो आजाद

    गुलाम नबी आजाद से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वह राजग में शामिल हो जाएं। वह देश और जम्मू कश्मीर के विकास के लिए राजग के साथ आ जाएं। आठवले ने कहा कि अगर आपको एक अलग पार्टी बनानी है तो यह अच्छी बात है और आपको इसकी पूरी आजादी है। लेकिन आपकी पार्टी को राजग के साथ आना होगा।

    वरिष्ठ व्यक्ति को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने का सुझाव

    यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस का अध्यक्ष कौन बनेगा, आठवले ने कहा कि राजग के लिए अच्छा यही होगा कि राहुल गांधी ही कांग्रेस अध्यक्ष बनें। लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि कौन कांग्रेस अध्यक्ष बनेगा। जो कोई भी अध्यक्ष बने उसके लिए हमारी शुभकामनाएं और वह अपनी पार्टी का विस्तार करे। बेहतर यही होगा कि किसी वरिष्ठ व्यक्ति को अवसर दिया जाए।