Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Mandir: 'अधूरे मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा' बताए जाने पर भड़के विनय कटियार, कांग्रेस को दी ये सलाह

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Mon, 15 Jan 2024 03:35 PM (IST)

    Ram Mandir अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में काग्रेस पार्टी शामिल नहीं होने वाली है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि राजनीतिक फायदे के लिए भाजपा अर्धनिर्मित मंदिर का उद्घाटन कर रही है। बीजेपी नेता विनय कटियार ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहाजब उन्हें लगेगा कि मंदिर तैयार है तो वे दर्शन के लिए मंदिर आ सकते हैं।

    Hero Image
    Ram Mandir के निर्माण पर कांग्रेस ने उठाया सवाल तो BJP नेता विनय कटियार ने जवाब दिया।( फोटो सोर्स: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Ram Mandir। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों दुनियाभर में चल रही है। वहीं, इस समारोह पर राजनीति भी जमकर हो रही है। कांग्रेस, टीएमसी, शिवसेना (यूबीटी) सहित कई दलों ने इस समारोह से खुद को दूर कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस ने भाजपा पर राम मंदिर का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस का कहना है कि आगामी लोकसभा चुनाव में राम मंदिर को चुनावी मुद्दा बनाने के लिए भाजपा अर्धनिर्मित मंदिर का उद्घाटन कर रही है।

    विनय कटियार ने कांग्रेस पर साधा निशाना

    कांग्रेस के इस आरोप पर भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। बीजेपी नेता और बजरंग दल के संस्थापक विनय कटियार ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा,"जब उन्हें लगेगा कि मंदिर तैयार है तो वे दर्शन के लिए मंदिर आ सकते हैं। चाहे वो मंदिर की आलोचना करें लेकिन मंदिर के द्वार उनके लिए हमेशा खुले हैं। वो आएं और दर्शन करें।

    विनय कटियार ने आगे कहा कि यह धार्मिक कार्यक्रम है। किसी बीजेपी या आरएसएस का कार्यक्रम नहीं है। आम जनता का कार्यक्रम है। राम भक्तों का कार्यक्रम है।

    मायावती ने बाबरी मस्जिद का किया जिक्र

    बता दें कि आज मायावती  ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में निमंत्रण मिलने को लेकर कहा," मुझे इसका निमंत्रण मिला है। अभी वहां जाने का फैसला नहीं लिया है। मैं इस समय चुनाव में व्यस्त हूं।

    वहीं, उन्होंने बाबरी मस्जिद का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि  जब बाबरी मस्जिद को लेकर भी ऐसा कोई कार्यक्रम होता है तो उसे लेकर भी हमारी पार्टी को कोई भी एतराज नहीं होगा, उसका भी हम स्वागत करेंगे। हमारी पार्टी धर्मनिरपेक्ष पार्टी है। हमारी पार्टी सभी धर्मों का एक बराबर सम्मान करती है।”

    विनय कटियार ने मायावती की बात पर प्रतिक्रिया दी

    मायावती के इस बयान पर विनय कटियार ने कहा कि हम भी चाहते हैं कि भव्य मस्जिद बने।

    यह भी पढ़ें: 'आदिवासी शबरी की वजह से राजुकमार से मर्यादा पुरुषोत्तम बने श्रीराम' Ram Mandir का जिक्र कर PM ने वनवासियों से मांगा सहयोग

    comedy show banner
    comedy show banner