Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं धर्म का फायदा...', राहुल गांधी ने Bharat Jodo Nyay Yatra में राम मंदिर का किया जिक्र; कांग्रेस नेता का BJP पर वार

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 16 Jan 2024 04:10 PM (IST)

    भारत जोड़ो न्याय यात्रा कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि अयोध्या में 22 जनवरी के राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को राजनीतिक कार्यक्रम बना दिया गया है। वहीं राहुल गांधी ने धर्म को लेकर कुछ बातें कही।

    Hero Image
    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बताया कि उनके लिए धर्म का मतलब क्या है।(फोटो सोर्स: जागरण)

    एएनआई, कोहिमा। Ram Mandir। भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) का आज तीसरा दिन है। मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नागालैंड की राजधानी कोहिमा में एक रैली को संबोधित किया। कांग्रेस समर्थकों और जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने राम मंदिर और धर्म का जिक्र किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैं धर्म का फायदा उठाने की कोशिश नहीं करता: राहुल गांधी

    राहुल गांधी ने कहा,"जो सचमुच में धर्म को मानता है, वो धर्म का पर्सनल रिश्ता रखते हैं। जो धर्म के साथ 'सार्वजनिक संबंध' रखते हैं, वो धर्म का लाभ उठाने की कोशिश करते हैं। मैं धर्म का फायदा उठाने की कोशिश नहीं करता हूं।

    मैं अहंकार से बात नहीं करता हूं: कांग्रेस नेता

    राहुल गांधी ने आगे कहा,"जो धर्म के सिद्धांत हैं उसके जरिए मैं अपनी जिंदगी जीने की कोशिश करता हूं। इसलिए मैं लोगों की इज्जत करता हूं। जब मुझे कोई कुछ बोलता है तो मैं अहंकार से बात नहीं करता हूं। मैं नफरत नहीं फैलाता हूं। मेरे लिए यह धर्म है। मैं अपनी जिंदगी में इसी धर्म का पालन करता हूं। जो धर्म को मानते नहीं है उन्हें अपनी शर्ट पर पहनने की जरूरत होती है।

    राम मंदिर उद्घाटन पर क्या बोले राहुल गांधी

    इसके अलावा कांग्रेस नेता ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा," यह समारोह एक राजनीतिक कार्यक्रम बन गया है। हिंदू धर्म के प्रमुख लोगों(शंकराचार्य) तक ने कहा है कि यह धार्मिक कार्यक्रम नहीं है।

    कांग्रेस नेताओं ने 22 जनवरी को अयोध्या न जाने का किया फैसला

    बताते चलें कि 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से कांग्रेस ने दूरी बना ली है। कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने अयोध्या जाने से इनकार करते हुए कहा कि यह बीजेपी और आरएसएस का इवेंट है, इसलिए पार्टी के नेता इस समारोह में शामिल नहीं होंगे।

    यह भी पढ़ें: Ram Mandir: राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में कांग्रेसी नेताओं को जाना चाहिए या नहीं? पत्रकारों के सवाल पर पहली बार बोले राहुल गांधी