Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धान खरीद के मु्द्दे पर टीआरएस ने खोला केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा, राकेश टिकैत ने भी दिया साथ

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Mon, 11 Apr 2022 02:39 PM (IST)

    धान खरीद के मुद्दे पर तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। चंद्रशेखर राव ने टीआरएस नेताओं के साथ दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। टीआरएस के प्रदर्शन में राकेश टिकैत भी शामिल हुए।

    Hero Image
    टीआरएस के प्रदर्शन में राकेश टिकैत हुए शामिल (फोटो- एएनआइ)

    नई दिल्ली, एएनआइ। धान खरीद के मुद्दे पर सोमवार को तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के नेता और तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने दिल्ली में प्रदर्शन किया। तेलंगाना भवन में हुए इस प्रदर्शन के दौरान चंद्रशेखर राव ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने धान खरीद को लेकर केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राकेश टिकैत भी हुए शामिल

    भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत भी टीआरएस के प्रदर्शन में शामिल हुए। केसी राव ने कहा, 'तेलंगाना अपना हक मांगता है। मैं प्रधानमंत्री जी से कहना चाहता हूं कि नई कृषि नीति बनाएं और हम उसमें भी योगदान देंगे। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपको हटा दिया जाएगा और नई सरकार नई एकीकृत कृषि नीति बनाएगी।'

    धरना प्रदर्शन में टीआरएस के कई नेता शामिल रहे। टीआरएस की एमएलसी के कविता ने कहा, 'तेलंगाना की मांग है कि एक खरीद नीति रहे। एक देश में एक खरीद नीति होनी चाहिए। पहले छत्तीसगढ़ से भी ये मांग आई थी किसान की मदद की जाए न कि किसान को बर्बाद किया जाए।' उन्होंने आगे कहा, 'हमारे किसानों को सही दाम नहीं मिल रहा है। हम केंद्र सरकार से राज्यों से धान की खरीद की मांग करते हैं। हम एक समान धान खरीद नीति की मांग कर रहे हैं।'

    टीआरएस के सांसदों के अलावा कई नेता हुए शामिल

    केंद्र सरकार के खिलाफ इस धरना प्रदर्शन में टीआरएस के सांसद, एमएलसी और विधायक भी शामिल हुए। हाल ही में, टीआरएस कार्यकर्ताओं ने देश में समान खरीद नीति की अपनी मांग को लेकर तेलंगाना में नेशनल हाइवे को ब्लाक कर दिया था। टीआरएस ने इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने के लिए दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया।

    किसानों को आश्वासन दे चुकी है सरकार

    केंद्र सरकार इसको लेकर किसानों को आश्वासन भी दे चुकी है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 24 मार्च को तेलंगाना के किसानों को आश्वासन दिया था कि सरकार किसी तरह का भेदभाव नहीं कर रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तेलंगाना में कुछ राजनेता राज्य में किसानों को गुमराह कर रहे हैं।