Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajya Sabha: नाटू-नाटू पर 'उत्तर-दक्षिण', खफा हुईं जया बच्चन; धनखड़ बोले- आपकी आवाज नहीं, बुलंद आवाज है

    राज्यसभा में आज जया बच्चन फिर खफा हो गईं। नाटू-नाटू गाने को ऑस्कर मिलने पर बधाई देते हुए जब एक सांसद ने उन्हें टोक दिया तो जया ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अब ये असभ्यता दिखाने की बीमारी हो गई है।

    By Mahen KhannaEdited By: Mahen KhannaUpdated: Tue, 14 Mar 2023 12:10 PM (IST)
    Hero Image
    Jaya Bachchan in Rajya Sabha जया हुईं खफा।

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Jaya Bachchan in Rajya Sabha राज्यसभा सांसद जया बच्चन हमेशा ही अपने बेबाक अंदाज के चलते चर्चा में रहती है। संसद में उनका गुस्सा कई बार देखने को मिला है। इस बीच आज राज्यसभा में जब वो नाटू-नाटू गाने को ऑस्कर मिलने पर बधाई दे रही थीं, तो एक बार फिर वे खफा हो गईं। दरअसल, जया बच्चन भारतीय सिनेमा की तारीफ कर रहीं थी और तभी किसी ने टोक दिया। जिसके बाद जया ने नाराजगी जताई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों बीच में बोलते हो नीरज...

    जया ने भाषण के दौरान टोकने पर नाराजगी जताते हुए एक सांसद से कहा कि क्या नीरज आप हमेशा ऐसा करते हैं। जया ने कहा कि ये बीच में टोकने की आजकल बीमारी होती जा रही है। उन्होंने सांसद से नाराजगी जताते हुए कहा कि जब कोई सभ्य बात कर रहा हो तो असभ्यता नहीं दिखानी चाहिए। दरअसल, जया ने कहा था कि ऑस्कर किसी उत्तर-दक्षिण नहीं, केवल भारत ने जीता है।

    धनखड़ बोले- आपकी आवाज हमेशा से बुलंद

    जया ने जैसे ही सांसद पर नाराजगी जताते हुए कहा कि आवाज हमारे पास भी है, सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें शांत कराने के लिए कहा कि मैडम आपकी आवाज नहीं, बुलंद आवाज है और हम इसे जानते हैं।

    ऑस्कर मिलने पर राज्यसभा में बधाई

    राज्यसभा में आज विभिन्न नेताओं ने नाटू-नाटू गाने को ऑस्कर मिलने पर टीम को बधाई दी। सांसदों ने कहा कि इससे न सिर्फ फिल्म RRR बल्कि पूरे देश का नाम रोशन हुआ है। वहीं, जया बच्चन ने भी इसे भारतीय फिल्म जगत के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि अब भारत फिल्मों के लिए सबसे बड़ा बाजार है और अमेरिका पीछे छूट गया है। 

    जया ने RRR फिल्म के निर्देशक को भी बधाई दी और कहा कि उनका निर्देशन काफी बढ़िया था। जया ने साथ ही कहा कि ये जीत उत्तर-दक्षिण की नहीं, बल्कि पूरे भारत की हुई है।