Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजीव महर्षि होंगे जम्मू-कश्मीर के नए राज्यपाल, अडिया होंगे देश के नए सीएजी

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Fri, 10 Aug 2018 12:15 AM (IST)

    राकेश अस्थाना को ब्रिटेन में उच्चायुक्त बनाकर भेजने की चर्चा है।

    राजीव महर्षि होंगे जम्मू-कश्मीर के नए राज्यपाल, अडिया होंगे देश के नए सीएजी

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पूर्व गृहसचिव राजीव महर्षि जम्मू-कश्मीर के नए राज्यपाल होंगे। वे इस महीने के अंत में एनएन वोहरा का कार्यकाल पूरा होने के बाद राज्यपाल का कार्यभार संभालेंगे। राजीव महर्षि फिलहाल सीएजी है। उनकी जगह पर मौजूदा राजस्व सचिव हसमुख अडिया होंगे नए सीएजी। वहीं सीबीआइ में अपने बॉस से पंगा लेने वाले विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को ब्रिटेन में उच्चायुक्त बनाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार एनएन वोहरा की जगह नए राज्यपाल के लिए लगभग आधा दर्जन नामों पर चर्चा हुई, जो राजीव महर्षि के नाम पर जाकर टिक गई है। गृहसचिव के रूप में राजीव महर्षि जम्मू-कश्मीर को देख कर चुके हैं और वहां के हालात से भलीभांति वाकिफ हैं। संघ और भाजपा नेताओं के साथ अच्छे संबंध भी राजीव महर्षि के पक्ष में जा रहा है।

    गौरतलब है कि राजीव महर्षि मोदी सरकार में दो साल तक वित्त सचिव रह चुके हैं। वहां से सेवानिवृति के अंतिम दिन उन्हें गृहसचिव बनाया दिया गया। दो साल बाद गृहसचिव से सेवानिवृत होने के बाद पिछले साल सितंबर में उन्हें सीएजी बनाया गया था। अब उन्हें नई जिम्मेदारी पर भेजने की तैयारी है।

    राजीव महर्षि के जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल बनने के साथ ही उनकी जगह पर हसमुख अडिया को नया सीएजी बनाया जा सकता है। वह अगले महीने सितंबर में राजस्व सचिव के पद से सेवानिवृत होने जा रहे हैं। इसके साथ ही सीबीआइ निदेशक आलोक वर्मा के साथ भिड़ चुके राकेश अस्थाना को ब्रिटेन में उच्चायुक्त बनाकर भेजने की चर्चा है। कई विवादों में घिर चुके राकेश अस्थाना के लिए आलोक वर्मा के बाद सीबीआइ निदेशक बनने की संभावना कम है।

    सीबीआइ निदेशक के लिए चयन समिति में भारत के मुख्य न्यायाधीश के साथ-साथ लोकसभा में विपक्ष के नेता भी होते हैं। केंद्र सरकार आलोक वर्मा के पहले राकेश अस्थाना को सीबीआइ निदेशक बनाना चाहती थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में इसके खिलाफ दायर याचिकाओं के कारण यह संभव नहीं हो पाया था।