बंगाराम द्वीप पर राजीव ने मनाई थी छुट्टी, पूर्व सूचना आयुक्त ने मोदी के दावे को किया खारिज
लक्षद्वीप में 10 दिनों का अवकाश गुजारना मीडिया में छाया रहा था। पूर्व प्रधानमंत्री ने परिवार और खास मित्रों के साथ बंगाराम द्वीप पर नए साल का जश्न मना ...और पढ़ें

नई दिल्ली, प्रेट्र। पूर्व सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्लाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दावे का खंडन किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने आइएनएस विराट का निजी टैक्सी की तरह इस्तेमाल किया था। पूर्व सूचना आयुक्त अगस्त 1987 से लक्षद्वीप के प्रशासक थे। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री के साथ सोनिया गांधी को छोड़ परिवार का कोई और सदस्य नहीं था। बैठकों में हिस्सा लेने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री बंगाराम द्वीप पर छुट्टी मनाने गए थे जिसे लेकर भ्रम पैदा हुआ था। वहां उनके परिवार और मित्र पहले से ही मौजूद थे। उन्होंने कहा कि सुरक्षा कारणों से विमान वाहक युद्धपोत लक्षद्वीप में ही रुका हुआ था। उन्होंने कहा कि दो चीजों के घालमेल से भ्रम पैदा हुआ।
सरकारी कार्यक्रम के बाद छुट्टी मानने गए थे पूर्व प्रधानमंत्री
दिसंबर 1987 में आइडीए की बैठक में भाग लेने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी अपनी पत्नी के साथ करवत्ती पहुंचे थे। उनके साथ परिवार का और कोई सदस्य मौजूद नहीं था। इस बैठक के बाद पूर्व प्रधानमंत्री ने केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ बैठक की थी। अर्जुन सिंह सरीखे केंद्रीय मंत्री भी पत्नी के साथ वहां पहुंचे थे।
सरकारी कार्यक्रमों के बाद राजीव गांधी एक अलग द्वीप बंगाराम पर छुट्टी मनाने चले गए थे जहां उनके परिवार के सदस्य और मित्र मौजूद थे। तिरुवनंतपुरम से बंगाराम पहुंचने के लिए परिवार और मित्रों ने पवन हंस के हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया था।
मीडिया की सुर्खियों में रहा था मामला, कौन-कौन थे साथ
लक्षद्वीप में 10 दिनों का अवकाश गुजारना मीडिया में छाया रहा था। पूर्व प्रधानमंत्री ने परिवार और खास मित्रों के साथ बंगाराम द्वीप पर नए साल का जश्न मनाया था। इस दौरान राजीव गांधी, सोनिया गांधी, दोनों के बच्चे- राहुल और प्रियंका व उनके चार दोस्त, राजीव गांधी की साली और उनके साढ़ू, राजीव की सास आर माइनो के अलावा सोनिया के भाई और मामा साथ थे। इसके अलावा, अमिताभ बच्चन, उनकी पत्नी जया बच्चन और बच्चन परिवार के तीन बच्चे भी थे। राजीव गांधी के मित्र अरुण सिंह के भाई बिजेंद्र सिंह और दो विदेशी मेहमान भी उस आलीशान पार्टी में शामिल हुए थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।