Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajiv Gandhi Death Anniversary: 'शांति, सद्भाव और प्रगति के पुरोधा को नमन' राहुल गांधी समेत कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 21 May 2024 09:18 AM (IST)

    पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 33वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर दिल्ली में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने राजीव गांधी के स्मारक स्थल वीर भूमि पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। आज सुबह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट समेत कई नेताओं ने राजीव गांधी के स्मारक स्थल पर जाकर श्रद्धांजलि दी।

    Hero Image
    राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर सोनिया गांधी, खरगे समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।(फोटो सोर्स: एएनआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 33वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर दिल्ली में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने राजीव गांधी के स्मारक स्थल 'वीर भूमि' पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। आज सुबह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट समेत कई नेताओं ने राजीव गांधी के स्मारक स्थल पर जाकर श्रद्धांजलि दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की स्मृति में समाधि स्थल वीर भूमि पर प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया।

    कांग्रेस ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक्स हैंडल पर लिखा,"शांति, सद्भाव और प्रगति के पुरोधा श्री राजीव गांधी जी को कोटिश: नमन।" 

    पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि 

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजीव गांधी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी की पुण्य तिथि पर उन्हें मेरी श्रद्धांजलि।"

    1991 में हुई थी राजीव गांधी की हत्या 

    साल 1984 से लेकर 1989 के बीच राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री रहे। साल 1991 में तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में एक चुनाव प्रचार अभियान के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) के सदस्यों ने उनकी हत्या कर दी थी।