Rajiv Gandhi Death Anniversary: 'शांति, सद्भाव और प्रगति के पुरोधा को नमन' राहुल गांधी समेत कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 33वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर दिल्ली में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने राजीव गांधी के स्मारक स्थल वीर भूमि पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। आज सुबह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट समेत कई नेताओं ने राजीव गांधी के स्मारक स्थल पर जाकर श्रद्धांजलि दी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 33वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर दिल्ली में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने राजीव गांधी के स्मारक स्थल 'वीर भूमि' पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। आज सुबह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट समेत कई नेताओं ने राजीव गांधी के स्मारक स्थल पर जाकर श्रद्धांजलि दी।
देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge ने 'वीर भूमि' पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
शांति, सद्भाव और प्रगति के पुरोधा श्री राजीव गांधी जी को कोटिश: नमन 🙏🏼 pic.twitter.com/VlsEye6WjX
— Congress (@INCIndia) May 21, 2024
देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर श्री @RahulGandhi ने उनके समाधि स्थल 'वीर भूमि' में उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले श्री राजीव गांधी जी का यह देश सदा ऋणी रहेगा।
नमन 🙏🏼 pic.twitter.com/bkUDqSXy0R
— Congress (@INCIndia) May 21, 2024
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की स्मृति में समाधि स्थल वीर भूमि पर प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया।
कांग्रेस ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक्स हैंडल पर लिखा,"शांति, सद्भाव और प्रगति के पुरोधा श्री राजीव गांधी जी को कोटिश: नमन।"
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजीव गांधी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी की पुण्य तिथि पर उन्हें मेरी श्रद्धांजलि।"
1991 में हुई थी राजीव गांधी की हत्या
साल 1984 से लेकर 1989 के बीच राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री रहे। साल 1991 में तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में एक चुनाव प्रचार अभियान के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) के सदस्यों ने उनकी हत्या कर दी थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।