Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation Sindoor: 'मुझे नहीं पता कि संसद का विशेष सत्र क्यों चाहती कांग्रेस', राजीव चंद्रशेखर ने राहुल गांधी पर साधा हमला

    Updated: Tue, 13 May 2025 06:52 AM (IST)

    Operation Sindoor भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत की प्रगति से खुश नहीं है। उन्होंने विशेष सत्र की मांग के पीछे विपक्ष के नेता की मंशा पर सवाल उठाए। चंद्रशेखर ने कहा कि मुझे नहीं पता कि वह विशेष सत्र क्यों चाहते हैं क्योंकि जब नियमित सत्र होते हैं तो वह नहीं आते हैं।

    Hero Image
    Operation Sindoor: भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि कांग्रेस की नीयत पर उठाए सवाल।(फाइल फोटो)

    आइएएनएस,नई दिल्ली। भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत की प्रगति से खुश नहीं है। उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के विशेष संसद सत्र के आह्वान की आलोचना की।

    विशेष सत्र की मांग के पीछे विपक्ष के नेता की मंशा पर सवाल उठाए और नियमित कार्यवाही के दौरान कांग्रेस नेता की बार-बार अनुपस्थिति की ओर इशारा किया।

    गौरतलब है कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने 10 मई को प्रधानमंत्री मोदी को एक पत्र लिखकर पहलगाम आतंकवादी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और उसके परिणामस्वरूप पाकिस्तान के साथ हुए युद्धविराम समझौते पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने का अनुरोध किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अचानक विशेष सत्र की मांग क्यों हो रही है: चंद्रशेखर 

    चंद्रशेखर ने कहा कि मुझे नहीं पता कि वह विशेष सत्र क्यों चाहते हैं, क्योंकि जब नियमित सत्र होते हैं तो वह नहीं आते हैं। नियमित बहस और कार्यवाही के दौरान वह और उनकी बहन अक्सर अनुपस्थित रहते हैं। अचानक विशेष सत्र की मांग क्यों हो रही है? उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की प्रगति नहीं देख सकती।

    चंद्रशेखर ने कहा कि अगर भारत सफल होता है, तो कांग्रेस नाखुश है। अगर भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ती है, अगर भारतीय महिलाएं सशक्त होती हैं, अगर वैश्विक समुदाय भारत का सम्मान करता है, तो भी कांग्रेस नाखुश है। उन्होंने कहा कि वे विदेश जाते हैं और दावा करते हैं कि लोकतंत्र खतरे में है। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में कांग्रेस पार्टी पर अवसरवादी राजनीति करने का आरोप लगाया।