Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra Politics: राज ठाकरे ने 13 साल बाद 'मातोश्री' में रखा कदम, उद्धव से मिलने के पीछे की क्या रही वजह?

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 01:47 PM (IST)

    महाराष्ट्र की राजनीति में रोज एक नई हलचल देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे करीब 13 साल बाद अपने चचेरे भाई और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के घर पहुंचे हैं। राज ठाकरे अपने चचेरे भाई और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का जन्मदिन मनाने के लिए मुंबई स्थित ठाकरे परिवार के आलीशान आवास मातोश्री पहुंचे।

    Hero Image
    राज ठाकरे ने 13 साल बाद मातोश्री में रखा कदम। (फोटो- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में रोज एक नई हलचल देखने को मिल रही है। इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे करीब 13 साल बाद अपने चचेरे भाई और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के घर पहुंचे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, राज ठाकरे अपने चचेरे भाई और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का जन्मदिन मनाने के लिए मुंबई स्थित ठाकरे परिवार के आलीशान आवास मातोश्री पहुंचे। इसकी एक तस्वीर भी सामने आई है। बता दें कि साल 2012 में राज ठाकरे आखिरी बार इस आवास में आए थे, उस दौरान बालासाहेब ठाकरे का निधन हुआ था।

    राज ठाकरे के साथ कौन-कौन पहुंचे मातोश्री?

    बता दें कि राज ठाकरे के साथ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता बाला नंदगांवकर और नितिन सरदेसाई भी मातोश्री पहुंचे। इस दौरान सभी ने उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

    ठाकरे ब्रदर्स ने एक साथ मातोश्री के अंदर बालासाहेब ठाकरे की तस्वीर के साथ एक तस्वीर खिंचवाई। इसके अलावा एक अन्य वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि उद्धव अपने परिवार के साथ जन्मदिन का केक काटते हैं।

    शिवसेना के कई नेता इस वीडियो में नजर आ रहे हैं। हालांकि, सामने आई इस वीडियो क्लिप में राज ठाकरे नजर नहीं आते हैं।

    दो दशक बाद एक मंच पर दिखे ठाकरे ब्रदर्स

    जानकारी दें कि करीब 2 दशक बाद ठाकरे ब्रदर्स एक मंच पर एक साथ नजर आए। इसी महीने की शुरुआत में एक रैली के दौरान राज ठाकरे और उद्धव ठाकर ने एक मंच साझा किया। इस दौरान दोनों नेताओं ने राज्य की फडणवीस सरकार पर निशाना साधा।

    बता दें कि दोनों नेताओं की ओर से संयुक्त रूप से मराठी विजय रैली का आयोजन किया गया। इसी रैली के दौरान सीएम फडवीस पर तंज कसते हुए राज ठाकरे ने कहा कि जो काम बाला साहब ठाकरे नहीं कर सके उसको देवेंद्र फडणवीस ने कर दिखाया।

    बीएमसी चुनाव से पहले महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज

    गौरतलब है कि इसी साल मुंबई में बीएमसी चुनाव होने को है। इससे पहले ठाकरे ब्रदर्स के बीच बढ़ती इन करीबीयों से संकेत मिल रहे हैं कि दोनों भाई इस चुनाव में एक साथ चुनाव लड़ सकते हैं। इससे पहले शिवसेना के यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा था कि महाराष्ट्र की जनता चाहती है कि दोनों भाई एक साथ मिलकर चुनाव लड़ें।

    यह भी पढ़ें: Maharashtra के मंत्रियों के फोन हो रहे टैप! शरद पवार गुट का दावा- 'जासूसी के डर से मोबाइल कर रहे स्विच ऑफ'

    यह भी पढ़ें: 'अगर छवि बचाना चाहते हो तो...', विधानसभा में फडणवीस के मंत्री के रमी खेलने पर बवाल; शरद पवार गुट ने की बर्खास्तगी की मांग