Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भाजपा के राज में उपद्रवियों को खुली छूट', अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा पर राहुल का केंद्र पर हमला; कहा - मूक दर्शक बनी सरकार

    Updated: Sun, 01 Sep 2024 08:36 PM (IST)

    लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे हमलों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने सरकार पर उपद्रवियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों खास कर मुसलमानों पर लगातार हमले जारी हैं और सरकारी तंत्र मूक दर्शक बना देख रहा है। राहुल ने चरखी दादरी और नासिक की घटनाओं के संदर्भ में ये टिप्पणी की।

    Hero Image
    राहुल ने कहा कि नफरती तत्व कानून को चुनौती देते हुए खुलेआम हिंसा फैला रहे हैं। (File Image)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राहुल गांधी ने मॉब लिंचिंग की हालिया घटनाओं को लेकर केंद्र पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार में उपद्रवियों को खुली छूट मिली हुई है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों, खास कर मुसलमानों पर लगातार हमले जारी हैं और सरकारी तंत्र मूक दर्शक बना देख रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी हरियाणा के चरखी दादरी और महाराष्ट्र के नासिक में भीड़ द्वारा की गई हिंसा के संदर्भ में यह कह रहे थे। रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर राहुल ने लिखा, 'नफरत को राजनीतिक हथियार बनाकर सत्ता की सीढ़ी चढ़ने वाले देश भर में लगातार भय का राज स्थापित कर रहे हैं। भीड़ की शक्ल में छिपे हुए नफरती तत्व कानून के राज को चुनौती देते हुए खुलेआम हिंसा फैला रहे हैं।'

    उपद्रवियों को मिली खुली छूट

    राहुल ने कहा, 'भाजपा सरकार से इन उपद्रवियों को खुली छूट मिली हुई है, इसीलिए उनमें ऐसा कर पाने का साहस पैदा हो गया है। अल्पसंख्यकों, खास कर मुसलमानों पर लगातार हमले जारी हैं और सरकारी तंत्र मूक दर्शक बना देख रहा है। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर कानून का इकबाल क़ायम किया जाना चाहिए।'

    राहुल गांधी ने आगे लिखा, 'भारत की सांप्रदायिक एकता और भारतवासियों के अधिकारों पर किसी भी तरह का हमला संविधान पर हमला है, जो हम बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। भाजपा कितनी भी कोशिश कर ले, नफरत के खिलाफ भारत जोड़ने की इस ऐतिहासिक लड़ाई को हम हर हाल में जीतेंगे।'

    क्या थी घटनाएं?

    बता दें कि हरियाणा के चरखी दादरी के अंतर्गत बाढड़ा में 27 अगस्त को कथित रूप से गोमांस पकाने को लेकर हुए विवाद के बाद उन्हीं झुग्गियों में रहने वाले एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने सात आरोपितों को गिरफ्तार किया था। वहीं महाराष्ट्र के नासिक जिले में इगतपुरी के पास एक एक्सप्रेस ट्रेन में जलगांव जिले के एक बुजुर्ग व्यक्ति की यात्रियों ने पिटाई कर दी। बुजुर्ग के पास गोमांस होने के शक में लोगों ने हमला किया। इंटरनेट मीडिया पर हमले का एक वीडियो वायरल हो रहा है।