Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: राहुल गांधी माननीय सांसद हैं...आप उन्हें पप्पू नहीं कह सकते, अमित शाह ने अधीर रंजन को दी सलाह

    By Jagran NewsEdited By: Babli Kumari
    Updated: Thu, 09 Feb 2023 09:06 AM (IST)

    कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में केंद्र को घेरते हुए कहा कि राहुल गांधी ने साबित कर दिया है कि आप उन्हें पप्पू बनाने की कितनी भी कोशिश कर लें उन्होंने आपको पप्पू बना दिया है।

    Hero Image
    अमित शाह ने अधीर रंजन को दी सलाह (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय राजनीति में पप्पू शब्द का इस्तेमाल राहुल गांधी के बारे में सत्ता पक्ष के लोग करते रहे हैं। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में लगता है राहुल बनाम बीजेपी हो रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद कांग्रेस नेता ने कहा आप जितना चाहो राहुल गांधी को पप्पू बनाने की कोशिश कर लो...उन्होंने बीजेपी को पप्पू बना दिया है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के ऐसा कहने के बाद अमित शाह ने बीच में इसपर चुटकी लेते हुए कहा, 'आदरणीय अध्यक्ष जी आप एक माननीय सांसद (राहुल गांधी) को पप्पू नहीं कह सकते।' अमित शाह के बयान के बाद लोकसभा सदस्यों की हंसी छूट गई। इसका वीडियो भी सामने आया है।

    अमिता शाह के बयान के बाद के बाद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'आप जानते हैं कि मैंने किस संदर्भ में ऐसा कहा।' उन्होंने कहा कि 'राहुल गांधी ने सही जगह पर निशाना साधा है और इसके कारण बीजेपी में हंगामा है। पहली बार, एक सत्ताधारी पार्टी एक उद्योगपति की वकालत कर रही है। और यह हम अपनी ओर से नहीं कह रहे हैं। यह हिंडनबर्ग रिपोर्ट में आया है और हम इस मुद्दे को उठा रहे हैं। इसमें गलत क्या है?'

    कांग्रेस नेता ने चीन का भी उठाया मुद्दा  

    कांग्रेस नेता ने चीन का मुद्दा भी उठाया और कहा कि 1962 के भारत-चीन युद्ध के बाद, तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू अटल बिहारी वाजपेयी के अनुरोध पर चर्चा के लिए सहमत हुए थे, लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार ने चर्चा के लिए बहस को मना कर दिया है। भारत में चीनी 'घुसपैठ'।

    पहले हम पूर्वी लद्दाख में 65 प्वाइंट पर करते थे पेट्रोलिंग 

    कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि 'कुछ दिन पहले दिल्ली में डीजी और आईजी की बैठक हुई थी जिसमें पुलिस अधिकारियों ने एक रिसर्च पेपर पेश किया था। उसमें कहा गया था कि पहले हम पूर्वी लद्दाख में 65 प्वाइंट पर पेट्रोलिंग करते थे लेकिन अब 25 पर भी पेट्रोलिंग नहीं कर पा रहे हैं।'

    अमित शाह ने अधीर चौधरी पर पलटवार करते हुए कहा, 'अधीर रंजन जी पूछ रहे हैं कि अब ऐसा क्यों नहीं किया जा रहा है क्योंकि खामियां तब थीं और अब नहीं हैं। यह चर्चा (नेहरू-वाजपेयी) हजारों हेक्टेयर बर्बाद होने के बाद शुरू हुई।'

    यह भी पढ़ें- "कभी-कभी मेरे दिल में ये ख्याल आता है..." संसद में जया बच्चन के सामने जब फिल्मी हुए RJD सांसद मनोज झा। Video