Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल वायनाड सीट छोड़ेंगे या रायबरेली, इस दिन होगा फैसला; प्रियंका गांधी की चुनाव लड़ने की अटकलें तेज

    राहुल गांधी ने रायबरेली में मतदाताओं का आभार जताया। जहां उन्होंने कहा कि वह इस दुविधा में हैं कि किस सीट को बरकरार रखें और किस सीट से इस्तीफा दें। उन्होंने कहा कि वह जो भी फैसला लेंगे सभी को खुशी होगी। इस बयान के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को यहां से मैदान में उतारा जा सकता है।

    By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Sun, 16 Jun 2024 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    राहुल गांधी सोमवार को इस पर निर्णय लेंगे कि वह वायनाड सीट छोड़ेंगे या रायबरेली

    आइएएनएस, तिरुअनंतपुरम। कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को इस पर निर्णय लेंगे कि वह वायनाड लोकसभा सीट बरकरार रखेंगे या फिर रायबरेली को चुनेंगे। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि वह सोमवार को इस बारे में फैसला करेंगे। राहुल ने इन दोनों ही सीटों पर भारी बहुमत से जीत दर्ज की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायनाड से उन्होंने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की अपने अपने परिवार की परंपरागत सीट रायबरेली से भी वह विजयी रहे। रायबरेली सीट का प्रतिनिधित्व पहले उनकी मां सोनिया गांधी कर रही थीं लेकिन वह राज्यसभा सदस्य बन गईं और उन्होंने इस सीट से चुनाव नहीं लड़ा।

    राहुल बुधवार को अपने मतदाताओं का आभार जताने के लिए रायबरेली में थे, जहां उन्होंने कहा कि वह इस दुविधा में हैं कि किस सीट को बरकरार रखें और किस सीट से इस्तीफा दें। उन्होंने कहा कि वह जो भी फैसला लेंगे, सभी को खुशी होगी।

    प्रियंका गांधी लड़ सकती हैं चुनाव

    इस बयान के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को यहां से मैदान में उतारा जा सकता है। उधर, बुधवार को कलपेट्टा में एक जनसभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और कन्नूर से लोकसभा सदस्य के. सुधाकरन ने कहा कि राहुल गांधी पार्टी के व्यापक हित के लिए वायनाड सीट खाली कर देंगे।