Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संसद धक्का मुक्की कांडः Rahul Gandhi से पूछताछ करेगी दिल्ली पुलिस, घायल सांसदों के बयान से बढ़ सकती हैं मुश्किलें

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Fri, 20 Dec 2024 04:28 PM (IST)

    Rahul gandhi parliament fight संसद में धक्का मुक्की मामले में राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। राहुल के खिलाफ दर्ज केस के एक दिन बाद पुलिस आज दो घायल सांसदों के बयान दर्ज कर सकती है। इसी के साथ दिल्ली पुलिस राहुल को को पूछताछ के लिए भी बुला सकती है। पुलिस संसद के कैमरे भी खंगालने की तैयारी में है।

    Hero Image
    Rahul gandhi parliament fight राहुल का बयान दर्ज करेगी पुलिस।

    पीटीआई, नई दिल्ली। Rahul gandhi parliament fight संसद परिसर में हाथापाई के सिलसिले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। राहुल के खिलाफ दर्ज केस के एक दिन बाद पुलिस आज दो घायल सांसदों के बयान दर्ज कर सकती है और विपक्ष के नेता को पूछताछ के लिए भी बुला सकती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CCTV खंगालने की तैयारी में पुलिस

    समाचार एजेंसी पीटीआई के सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस संसद सचिवालय को पत्र लिखकर उस क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की मांग कर सकती है, जहां कथित घटना हुई थी। एक अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मामले को स्थानीय पुलिस से क्राइम ब्रांच को सौंपने पर भी विचार कर सकते हैं। 

    इन धाराओं में दर्ज किया गया है मामला

    संसद मार्ग थाने में गुरुवार को भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 117 (स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना), 125 (दूसरों की जान या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने का कृत्य), 131 (आपराधिक बल का प्रयोग), 351 (आपराधिक धमकी) और 3(5) (सामान्य इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया। 

    घायल भाजपा सांसदों की हालत में सुधार 

    संसद परिसर में धक्का मुक्की में सिर में चोट लगने वाले दो भाजपा सांसदों की हालत अब काफी बेहतर है और वे यहां राम मनोहर लोहिया अस्पताल के आईसीयू में निगरानी में हैं, अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

    ओडिशा से सांसद प्रताप सारंगी और उत्तर प्रदेश के मुकेश राजपूत को गुरुवार को सिर में चोट लगने के बाद संसद से अस्पताल लाया गया था।

    मुकेश राजपूत को अभी भी आ रहे चक्कर

    आरएमएल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शुक्ला ने कहा कि दोनों सांसदों की हालत अब काफी बेहतर है और उनका बीपी भी नियंत्रण में है। डॉ. शुक्ला ने कहा कि मुकेश राजपूत को अभी भी थोड़े चक्कर आ रहा है और सिर में भारीपन है। सारंगी को दिल की पुरानी बीमारी है। उनके दिल में पहले से ही स्टंट लगा हुआ है। उन्हें आईसीयू में निगरानी में रखा गया है और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। इलाज करने वाले डॉक्टर आगे के इलाज और उन्हें कब वार्ड में शिफ्ट करना है, इस पर फैसला करेंगे।

    भाजपा ने दर्ज की एफआईआर

    भाजपा द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के कुछ घंटों बाद ही गांधी पर मामला दर्ज किया गया। शिकायत में आरोप लगाया गया कि हाथापाई के दौरान भाजपा के दो सांसदों प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत ने शारीरिक रूप से हमला किया और उकसाया।