Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हम अंपायर की वजह से हार रहे...', बिहार चुनाव से पहले क्रिकेट का जिक्र कर ये क्या बोल गए राहुल गांधी?

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Sat, 26 Jul 2025 04:19 PM (IST)

    आणंद गुजरात में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर पक्षपातपूर्ण होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आयोग के कारण कांग्रेस चुनाव हार रही है। गुजरात में पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर में उन्होंने भाजपा को गुजरात में हराने पर जोर दिया। कांग्रेस 2027 के राज्य विधानसभा चुनावों के लिए रोडमैप तैयार कर रही है।

    Hero Image
    गुजरात में कांग्रेस ने 'संगठन सुजन अभियान' की शुरुआत की।(फाइल फोटो)

    आणंद, गुजरात। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर निशाना साधा। गुजरात में 'संगठन सुजन अभियान' (पार्टी संगठन को मजबूत करने का अभियान) के तहत कांग्रेस के जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पक्षपातपूर्ण व्यवहार कर रही है। वहीं, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भाजपा को गुजरात में हराना जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2027 चुनाव के लिए रोडमैप बना रही कांग्रेस

    कांग्रेस पार्टी ने 2027 के राज्य विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आणंद शहर के पास एक रिसॉर्ट में जिला कांग्रेस समितियों के नवनियुक्त अध्यक्षों के लिए शिविर का आयोजन किया है।

    पार्टी के मिशन 2027 के लिए रोडमैप तैयार करने के उद्देश्य से आयोजित इस शिविर का समापन 28 जुलाई को होगा। बैठक के बाद गुजरात कांग्रेस प्रमुख अमित चावड़ा ने संवाददाताओं को बताया कि राहुल गांधी ने जिला अध्यक्षों का मार्गदर्शन किया और आश्वासन दिया कि नेतृत्व पूरी तरह से पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ है।

    राजकोट कांग्रेस प्रमुख राजदीप सिंह जडेजा ने कहा, "राहुल गांधी ने हमसे जनता से जुड़े मुद्दे उठाने को कहा। उन्होंने आश्वासन दिया कि विभिन्न चुनावों के लिए उम्मीदवारों के चयन से पहले शहर और जिला इकाई प्रमुखों से सलाह ली जाएगी।"

    चुनाव आयोग की वजह से हार रहे चुनाव: राहुल गांधी

    एक अन्य नेता ने कहा कि गांधी ने क्रिकेट के शब्दों का इस्तेमाल करते हुए चुनाव आयोग पर "पक्षपाती अंपायर" होने का आरोप लगाया, जिसकी वजह से कांग्रेस चुनाव हार रही है।

    "क्रिकेट में अगर आप बार-बार आउट हो जाते हैं, तो आप खुद पर शक करने लगते हैं। लेकिन फिर आपको एहसास होता है कि आप अपनी गलती की वजह से आउट नहीं हो रहे हैं। यह अंपायर ही है जो पक्षपाती है। राहुल जी ने यह बात कही और हमें विश्वास दिलाया। उन्होंने जोर देकर कहा कि हम 2017 के गुजरात चुनाव EC की संदिग्ध मतदाता सूची के कारण हारे थे।"

    कांग्रेस के सुरेंद्रनगर जिला प्रमुख नौशाद सोलंकी ने कहा, "राहुल जी ने जोर देकर कहा कि भाजपा को उसके मुख्य गढ़ गुजरात में हराना बेहद जरूरी है।

    उन्होंने हमें बताया कि पार्टी का मानना है कि हमें उत्तर प्रदेश, बिहार और कुछ अन्य राज्यों में (भाजपा को हराने के लिए) कड़ी मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा कि अगर हम गुजरात में भाजपा को हरा सकते हैं, तो पार्टी को हर जगह हराया जा सकता है।"

    SIR पर हो रही सियासी बहस 

    बता दें कि कुछ महीनों के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव से पहले राज्य में बिहार वोटर वेरिफिकेशन की प्रक्रिया जारी है। चुनाव आयोग के इस कार्यवाही पर विपक्षी दलों ने नाराजगी जाहिर की है। विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं। वहीं, चुनाव आयोग का कहना है कि SIR एक संवैधानिक प्रक्रिया है। 

    यह भी पढ़ें- 'राहुल गांधी OBC के लिए दूसरे अंबेडकर...', उदित राज ने कांग्रेस नेता की बाबासाहेब से की तुलना