Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेलंगाना रैली से पहले वीडियो में 'क्या बोलना है' पूछते दिखे राहुल गांधी, भाजपा ने कांग्रेस नेता पर साधा निशाना

    By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By:
    Updated: Sat, 07 May 2022 10:53 PM (IST)

    भाजपा नेता अमित मालवीय ने शनिवार को राहुल गांधी का एक वीडियो साझा किया जिसमें वे तेलंगाना के पार्टी नेताओं के साथ बैठे और उनसे पूछ रहे हैं ..इक्जैक्टली क्या बोलना है (मुझे वास्तव में क्या कहना है)।

    Hero Image
    कांग्रेस नेता राहुल गांधी की फाइल फोटो

    नई दिल्ली, एएनआइ। राहुल गांधी पर उनकी निजी विदेश यात्राओं और नाइटक्लब में जाने पर हमला जारी रखते हुए, भाजपा ने हाल ही में एक वीडियो को लेकर कांग्रेस नेता पर हमला किया है। यह वीडियो कथित तौर पर तेलंगाना कांग्रेस के साथ उनकी बैठक के दौरान शूट किया गया था। राहुल राज्य में किसानों को संबोधित करने आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा नेता अमित मालवीय ने शनिवार को राहुल गांधी का एक वीडियो साझा किया, जिसमें वे तेलंगाना के पार्टी नेताओं के साथ बैठे और उनसे पूछ रहे हैं ..इक्जैक्टली क्या बोलना है (मुझे वास्तव में क्या कहना है)। फिर वे बोलते दिख रहे हैं आज की थीम (मुख्य विषय) क्या है। इस वीडियो में राहुल को अपने आसपास मौजूद नेताओं से एक कमरे में यह सब पूछते सुना जा सकता है।

    राहुल गांधी की हाल की नेपाल की यात्रा पर भाजपा ने साधा निशाना

    मालवीय ने इस वीडियो को लेकर राहुल की हाल की नेपाल यात्रा पर निशाना साधा, जहां उन्हें काठमांडू के एक नाइट क्लब में देखा गया था। मालवीय ने एक ट्वीट कर कहा कि ऐसा तब होता है जब आप निजी विदेश यात्राओं और नाइटक्लबिंग के बीच राजनीति करते हैं। उन्होंने फिर लिखा 'पात्रता की ऐसी अतिरंजित भावना'।

    मुख्यमंत्री केसीआर राव पर जमकर बरसे राहुल गांधी

    वहीं, हैदराबाद में तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री केसीआर राव पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने युवाओं से तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को हराने के लिए कांग्रेस का साथ देने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री केसीआर पर तेलंगाना के लोगों के सपनों को नष्ट करने का आरोप लगाया।