'देश के युवा, छात्र और Gen Z लोकतंत्र की रक्षा करेंगे, मैं उनके साथ हमेशा खड़ा हूं'; वोटी चोटी पर राहुल का बड़ा बयान
भारतीय चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा के राहुल गांधी के नए आरोपों को खारिज करने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार से बहाने बनाना बंद करने का आग्रह किया। इसके बाद एक्स पर एक पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा कि देश के युवा छात्र और जेन-जेड संविधान को बचाएंगे लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी को रोकेंगे। मैं उनके साथ हमेशा खड़ा हूं।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने वोट चोरी के खिलाफ अपने अभियान को लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई बताते हुए उम्मीद जताई है कि देश के युवा, छात्र तथा जेनरेशन-जेड वोट चोरी को रोकेगा।
कर्नाटक के अलांद विधानसभा में 6000 से अधिक वोटरों के नाम काटे जाने के अपने दावों को चुनाव आयोग द्वारा खारिज किए जाने के बावजूद कांग्रेस नेता अपने आरोपों पर कायम रहने का साफ संदेश देते हुए एक्स पोस्ट में पलटवार करते हुए कहा कि गंतव्य आईपी, डिवाइस पोर्ट और ओटीपी ट्रेल्स का विवरण कर्नाटक सीआईडी को मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा रोकी गई है। इसलिए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार बहाने बनाना बंद कर कर्नाटक सीआईडी को सबूत तुरंत सौंपें।
इसके बाद एक्स पर एक दूसरे पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा कि देश के युवा, देश के छात्र, देश की जेन-जेड संविधान को बचाएंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी को रोकेंगे। मैं उनके साथ हमेशा खड़ा हूं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।