'सुबूतों पर आधारित है मेरा हाइड्रोजन बम', राहुल गांधी 'वोट चोरी' को लेकर बोले- वास्तविकता होगी उजागर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने शनिवार को वोट चोरी के दावे को फिर दोहराया। आरोप लगाया कि सुबूतों पर आधारित उनका हाइड्रोजन बम वास्तविकता को पूरी तरह से उजागर कर देगा। वह यह साबित कर देगा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वोट चुराकर सत्ता में आए। राहुल गांधी ने कहा कि हम जो कह रहे हैं हमारे पास उसके स्पष्ट और ठोस सुबूत हैं।

एएनआई, वायनाड। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने शनिवार को 'वोट चोरी' के दावे को फिर दोहराया। आरोप लगाया कि सुबूतों पर आधारित उनका ''हाइड्रोजन बम'' वास्तविकता को पूरी तरह से उजागर कर देगा। वह यह साबित कर देगा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वोट चुराकर सत्ता में आए।
वह शनिवार को केरल के वायनाड में मीडिया से बात कर रहे थे। राहुल गांधी ने कहा कि हम जो कह रहे हैं, हमारे पास उसके स्पष्ट और ठोस सुबूत हैं। मैं बिना सुबूत के कुछ नहीं कह रहा हूं। हमारे पास 100 प्रतिशत सुबूत हैं कि जो कुछ हुआ है, वह सामने आने वाला है।
जब उनसे पूछा गया कि क्या उनका 'हाइड्रोजन बम' प्रधानमंत्री के वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से संबंधित होगा तो उन्होंने कहा कि मीडिया का काम अटकलें लगाना है। मैं अपना काम पूरा करूंगा। इससे पहले उन्होंने वायनाड की सांसद और अपनी बहन प्रियांक गांधी के साथ कोट्टाथारा ग्राम पंचायत वेनियोडु में ओमन चांडी मेमोरियल आडिटोरियम के उद्घाटन समारोह में भाग लिया।
कांग्रेस से निलंबित विधायक के कार्यालय के सामने भाजपा का प्रदर्शन
भाजपा ने शनिवार को उत्तरी केरल के पल्लकड़ जिले में विधायक राहुल ममकूटाथिल के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। राहुल ममकूटाथिल को महिलाओं और एक ट्रांसजेंडर के साथ दुर्व्यवहार के आरोपों के बाद कांग्रेस पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।
यह विरोध प्रदर्शन उन अफवाहों के बाद हुआ कि विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्र में लौट रहे हैं। हाल ही में यौन शोषण के कई आरोप सामने आने के बाद से ममकूटाथिल पिछले एक महीने से पलक्कड़ से दूर हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।