Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'धारावी पर झूठ फैला रहे राहुल गांधी, 2 लाख लोगों को मिलेगा घर', कांग्रेस सांसद पर जमकर बरसे एकनाथ शिंदे

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Tue, 19 Nov 2024 06:00 AM (IST)

    Eknath Shinde attack RAHUL सीएम एकनाथ शिंदे ने राहुल गांधी पर धारावी पुनर्विकास परियोजना पर गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगाया। सीएम शिंदे ने कहा कि राहुल गांधी मुंबई में एक बहुत बड़ी तिजोरी लेकर आए थे। हमें लगा कि वे महाराष्ट्र को कुछ देने के लिए इसे लेकर आए हैं लेकिन वो तो महाराष्ट्र की तिजोरी लूटने आए हैं।

    Hero Image
    Eknath Shinde attack RAHUL सीएम शिंदे का राहुल पर हमला।

    एजेंसी, मुंबई। Eknath Shinde attack RAHUL महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर धारावी पुनर्विकास परियोजना पर गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगाया। शिंदे ने कहा कि राहुल नहीं चाहते हैं कि धारावी में करीब दो लाख लोगों को घर मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र की 'तिजोरी' लूटने आए थे राहुल 

    शिंदे ने आगे कहा कि राहुल गांधी मुंबई में एक बहुत बड़ी 'तिजोरी' लेकर आए थे। हमें लगा कि वे महाराष्ट्र को कुछ देने के लिए इसे लेकर आए हैं, लेकिन वो तो महाराष्ट्र की 'तिजोरी' लूटने आए हैं। सीएम ने कहा कि राहुल ने धारावी के बारे में गलत जानकारी दी है। धारावी में 2 लाख लोगों को घर मिलेंगे।

    मुख्यमंत्री ने इस महीने की शुरुआत में संवाददाताओं से कहा, "क्या वे परियोजनाओं पर रोक लगाने और उन्हें बंद करने के अलावा कुछ जानते हैं? हम एमवीए से और क्या उम्मीद कर सकते हैं? धारावी में 1-2 लाख लोग खराब स्थिति में रहते हैं, जबकि ये नेता बड़े घरों में रहते हैं।"

    धारावी को प्राथमिकता दें सभी

    सीएम ने कहा कि हर किसी को धारावी को प्राथमिकता देनी चाहिए। यह एशिया की सबसे बड़ी परियोजना है और मैं धारावी के लोगों से अपील करूंगा कि वे राजनीतिक लोगों को अलग रखें और देखें कि आपके लिए क्या फायदेमंद है। 

    'एक हैं तो सेफ हैं' पर किया कटाक्ष

    इससे पहले दिन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए चुनाव प्रचार समाप्त होने से पहले भाजपा और उसके महायुति गठबंधन पर अंतिम प्रहार करने के अपने अंतिम प्रयास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे "एक हैं तो सेफ हैं" का मजाक उड़ाया।

    लोकसभा के नेता ने चुनाव को आम लोगों की आकांक्षाओं और कुछ धनी व्यक्तियों के प्रभाव के बीच मुकाबला बताया।

    अरबपतियों और गरीबों के बीच का चुनाव

    उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र का चुनाव विचारधाराओं का चुनाव है और 1-2 अरबपतियों और गरीबों के बीच का चुनाव है। अरबपति चाहते हैं कि मुंबई की जमीन उनके हाथ में जाए। अनुमान है कि एक अरबपति को 1 लाख करोड़ रुपये दिए जाएंगे। हमारी सोच है कि महाराष्ट्र, महाराष्ट्र के किसानों, गरीबों, बेरोजगारों और युवाओं को मदद की जरूरत है।"

    अडानी के नाम से घेरा

    उन्होंने कहा कि एक तरफ अडानी जी धारावी और महाराष्ट्र के पैसे पर नजर गड़ाए हुए हैं। मुंबई की सूरत बदलने का लक्ष्य है और दूसरी तरफ हमारे पास किसान और युवा हैं जो सपने देख रहे हैं और महाराष्ट्र सरकार उनके सपनों को तोड़ रही है।

    कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी की "एक हैं तो सुरक्षित हैं" वाली टिप्पणी का भी मज़ाक उड़ाया और उसमें से दो पोस्टर निकाले। एक पोस्टर में पीएम मोदी गौतम अडानी के साथ दिख रहे हैं, जिस पर "एक हैं तो सुरक्षित हैं" लिखा हुआ है और दूसरे पोस्टर में धारावी का नक्शा दिखाया गया है, जिस पर "धारावी का भविष्य सुरक्षित नहीं" लिखा हुआ था।