Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rahul Gandhi: विशेषाधिकार हनन मामले में राहुल गांधी ने दाखिल किया जवाब, अदाणी को लेकर PM मोदी पर की थी टिप्पणी

    Rahul Gandhi News पीएम नरेन्द्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में नोटिस पर राहुल गांधी ने अपना जवाब लोकसभा सचिवालय को भेज दिया है। भाजपा सांसदों के पत्र के बाद कांग्रेस सांसद को विशेषाधिकार हनन मामले में नोटिस थमाया गया था। (फाइल फोटो)

    By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Thu, 16 Feb 2023 04:54 AM (IST)
    Hero Image
    Rahul Gandhi News राहुल ने जवाब दाखिल किया।

    नई दिल्ली, प्रेट्र। Rahul Gandhi News  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में नोटिस पर अपना जवाब लोकसभा सचिवालय को सौंप दिया है। इस संबंध में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी व भाजपा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा लोकसभा अध्यक्ष को पत्र सौंपने के बाद सचिवालय ने उन्हें नोटिस जारी किया था और 15 फरवरी तक जवाब देने को कहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल ने जवाब में अपनी टिप्पणी को सही ठहराया

    बुधवार को सूत्रों ने कहा कि गांधी ने लोकसभा में की गई अपनी टिप्पणी को सही ठहराते हुए विभिन्न तर्कों और कानूनों का हवाला देते हुए कई पन्नों में विस्तृत जवाब दिया है। राहुल ने सात फरवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान हिंडनबर्ग-अदाणी मुद्दे पर मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थीं। इन्हें स्पीकर ने बाद में उनके भाषण से हटा दिया था।

    भाजपा सांसदों का लोकसभा अध्यक्ष को पत्र

    उधर भाजपा सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में राहुल के बयान को भ्रामक, अपमानजनक, अभद्र, असंसदीय, अशोभनीय, सदन और प्रधानमंत्री की गरिमा के लिए अपमानजनक बताया था। इसमें कहा गया था कि राहुल का आचरण सदन की अवमानना का स्पष्ट मामला होने के अलावा सदन और उसके सदस्यों के विशेषाधिकारों का स्पष्ट उल्लंघन भी है। 

    राहुल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई की मांग

    पत्र में राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन और सदन की अवमानना के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की गई थी। उधर हाल में लोकसभा क्षेत्र वायनाड में एक सभा को संबोधित करते हुए गांधी ने सदन में चर्चा के दौरान दिए गए अपने भाषण से कई टिप्पणियों को हटाने के फैसले की आलोचना की थी।