'आपने बहुत खा लिया 'पान', अब ओडिशा में कांग्रेस का समय', केंद्रपाड़ा में राहुल गांधी की चुनावी रैली
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi election rally) ने रविवार को ओडिशा के केंद्रपाड़ा में एक चुनावी रैली की। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला। केंद्रपाड़ा में एक चुनावी रैली में राहुल ने कहा कि बीजेपी-बीजेडी ने ओडिशा में एक-दूसरे से शादी कर ली है। उन्होंने सभी को PANN दिया है। यहां PANN का मतलब (वी के) पांडियन अमित शाह नरेंद्र मोदी और नवीन पटनायक है।

एएनआई, केंद्रपाड़ा (ओडिशा)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को ओडिशा के केंद्रपाड़ा में एक चुनावी रैली की। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ओडिशा को 'पीएएनएन' (पांडियन, अमित शाह, पीएम नरेंद्र मोदी और नवीन पटनायक) द्वारा चलाया जा रहा है। साथ ही दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी और बीजू जनता दल ने राज्य में एक-दूसरे से 'शादी' कर ली है।
रैली को संबोधित करते हुए वायनाड सांसद ने कहा, 'आप (लोग) बहुत खा चुके हैं, अब ओडिशा में कांग्रेस सरकार का समय है।'
केंद्रपाड़ा में एक चुनावी रैली में राहुल ने कहा कि 'बीजेपी-बीजेडी ने ओडिशा में एक-दूसरे से शादी कर ली है। उन्होंने सभी को PANN दिया है। यहां PANN का मतलब (वी के) पांडियन, अमित शाह, नरेंद्र मोदी और नवीन पटनायक है। पीएम मोदी 22-25 लोगों के लिए सरकार चलाते हैं, उसी तरह नवीन पटनायक भी कुछ चुनिंदा लोगों के लिए सरकार चलाते हैं। सारा मुनाफा इन्हीं कुछ चुनिंदा लोगों को जाता है। इन लोगों ने आपकी सारी संपत्ति हड़प ली, यहां खनन घोटाला हो गया, किसानों की जमीनें हड़प लीं। दिल्ली में सरकार बनने पर हम इन पार्टियों द्वारा लूटी गई आपकी सारी संपत्ति वापस कर देंगे। इसी तरह, बीजेपी ने तेलंगाना में बीआरएस से 'शादी' की थी और नतीजा ये हुआ कि बीआरएस हार गई और कांग्रेस ने सरकार बना ली।'
राहुल गांधी ने की कांग्रेस की तारीफ
राहुल गांधी ने आगे कहा कि 'तेलंगाना में, बीजेपी और बीआरएस ने शादी कर ली है। हर दिन कुछ न कुछ ड्रामा होता था। कांग्रेस पार्टी ने तेलंगाना में दिखाया कि बीजेपी और बीआरएस एक हैं और अगर कोई विपक्ष का काम कर रहा है तो वह कांग्रेस पार्टी है।'
राहुल ने कहा 'हमने 5 गारंटी दी थी, जिसने तेलंगाना के गरीब लोगों को सीधे उनके बैंक खातों में पैसा दिया। बीआरएस के नेताओं ने चुनिंदा लोगों को भरपूर फायदा पहुंचाया। हम वहां गए और कहा कि बीआरएस ने तेलंगाना के अमीर लोगों को उतना ही पैसा दिया जितना कांग्रेस पार्टी तेलंगाना के गरीब लोगों को देगी। नतीजा यह हुआ कि बीआरएस हार गई और कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव जीता और सरकार बनाई।'
ओडिशा में मतदान कब?
बता दें कि ओडिशा में विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ चार चरणों में होंगे, पहला चरण 13 मई को, दूसरा चरण 20 मई को, तीसरा चरण 25 मई को और अंतिम चरण 1 जून को होगा। नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे। 2019 के लोकसभा चुनावों में, बीजू जनता दल (बीजेडी) को सबसे अधिक सीटें (12) मिलीं, उसके बाद भाजपा (8) और कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मिली।
यह भी पढ़ें: 'भारत कहीं नहीं झुका और न ही कभी झुकेगा', राहुल के चीनी आक्रामकता वाले बयान पर राजनाथ सिंह का पलटवार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।