Telangana News: 'यह आत्महत्या नहीं, युवाओं के सपनों और आकांक्षाओं की...' छात्रा के सुसाइड पर बोले राहुल गांधी
Telangana News । तेलंगाना में छात्रा के आत्महत्या मामले को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीआरएस सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने बीआरएस को भाजपा रिश्तेदार समिति बताते हुए आरोप लगाया कि भाजपा और बीआरएस ने राज्य को बर्बाद कर दिया है। राहुल ने यह भी कहा कि तेलंगाना में सत्ता में आने पर कांग्रेस की सरकार एक नौकरी कैलेंडर जारी करेगी।

पीटीआई, हैदराबाद। तेलंगाना में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही छात्रा के आत्महत्या करने को लेकर कांग्रेस ने भारत राष्ट्र समिति (BRS) सरकार पर जमकर हमला बोला है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि युवाओं के सपनों और आकांक्षाओं की हत्या है।
'BRS और BJP ने मिलकर राज्य को बर्बाद कर दिया'
राहुल गांधी ने BRS को भाजपा रिश्तेदार समिति बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 10 साल में भाजपा रिश्तेदार समिति और भाजपा (BJP) ने मिलकर राज्य को बर्बाद कर दिया है। राहुल ने कहा कि तेलंगाना में अगर कांग्रेस की सरकार सत्ता में आती है तो एक नौकरी कैलेंडर जारी किया जाएगा। हम एक महीने में यूपीएससी की तर्ज पर टीएसपीएससी का पुनर्गठन करेंगे और एक साल के भीतर दो लाख खाली सरकारी पदों को भरेगी। यह एक गारंटी है।
'ये आत्महत्या नहीं, हत्या है'
राहुल गांधी ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर किए गए एक पोस्ट में कहा- कल हैदराबाद में एक छात्रा की आत्महत्या का समाचार अत्यंत दुखद है। ये आत्महत्या नहीं, हत्या है - युवाओं के सपनों की, उनकी उम्मीदों और आकांक्षाओं की। तेलंगाना का युवा आज बेरोज़गारी से पूरी तरह टूट चुका है। पिछले 10 सालों में BJP रिश्तेदार समिति - BRS और BJP ने मिलकर अपनी अक्षमता से राज्य को तबाह कर दिया है।
यह भी पढ़ें: Telangana: एग्जाम के स्थगित होने से परेशान छात्रा ने की खुदकुशी, कांग्रेस-भाजपा ने BRS पर बोला हमला
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार जॉब कैलेंडर जारी करेगी, एक महीने में UPSC की तर्ज पर TSPSC का पुनर्गठन करेगी और एक साल के भीतर 2 लाख खाली सरकारी पदों को भरेगी - ये गारंटी है।
यह भी पढ़ें: Mission 2024 की तैयारी में जुटी BJP, अल्पसंख्यकों को लुभाने के लिए तैयार किया मास्टर प्लान
छात्रा ने हॉस्टल में की खुदकुशी
गौरतलब है कि 23 वर्षीय एक छात्रा ने हैदराबाद के अशोक नगर में अपने हॉस्टल में खुदकुशी कर ली। इससे सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों ने बीआरएस सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।